पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज चाहते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत बाउंसर से की जाए. उनका मानना है कि ह्यूज की दुखद मौत के बाद गेंदबाजों को इस गेंद का उपयोग करने से सावधान नहीं किया जाना चाहिए.
पिछले सप्ताह 25 वर्षीय फिलिप ह्यूज के सिर पर बाउंसर लगने से मौत हो गई थी. मर्व ह्यूज ने कहा कि इस युवा की मौत दुर्घटना थी और गेंदबाज इससे इतने प्रभावित नहीं होने चाहिए कि वे आगे बाउंसर ही नहीं करें.
मर्व ह्यूज ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, 'यदि कोई बाउंसर नहीं करता है तो इस पर आगे भी चर्चा होती रहेगी. लोगों के दिमाग में यह बात बैठी रहेगी.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि पहली गेंद से सब कुछ साफ हो जाना चाहिए. यह गेंद बाउंसर होनी चाहिए और इससे यह संदेश दिया जाना चाहिए कि चलिए अब पहले की तरह अपने काम पर ध्यान लगाया जाए.'
मर्व ने कहा, 'इसे भले ही कड़े और बेपरवाह तरीके के रूप में देखा जा सकता है लेकिन हमें दिमाग में यह बिठाना होगा कि फिल ह्यूज के साथ जो कुछ हुआ वह महज दुर्घटना थी.'
इनपुट-भाषा