पूरी दुनिया फिल ह्यूज को अपने तरीके श्रद्धांजलि दे रही है. इस बीच फिल ह्यूज की याद में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बाहर रखा बैट चोरी हो गया. इसे एक व्यक्ति चुरा ले गया. बैट को 'पुटआउटयूअरबैट' अभियान के तहत ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था.
यह बैट ऑस्ट्रेलियाई नागरिक स्कॉट फरकुहर का है, जिन्होंने ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए 'पुटआउटयूअरबैट' के तहत अपने घर के बाहर रखा था, लेकिन एक दिन बाद ही एक व्यक्ति उसे चुरा ले गया.
फरकुहर ने अपने बैट पर 'आरआईपी फिल ह्यूज 63 नॉट आउट फॉरएवर' लिखा हुआ है. उन्होंने इसे 28 नवंबर को अपने घर के बाहर रखा, लेकिन अगले दिन यह गायब हो गया.
गौरतलब है कि फिल ह्यूज के सम्मान में विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पास घरों के बाहर रखे बल्लों के चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं.
बैट को वापस पाने के लिए स्कॉट ने अपने घर के बाहर एक संदेश लगा रखा है. जिसमें बैट वापस करने की गुजारिश की है. उन्होंने लिखा है, 'फिल ह्यूज 408 के प्रति सम्मान प्रदर्शित करे, कृपया चोरी किया हुआ बैट लौटा दे.'
50 वर्ष के स्कॉट फरकुहर ने उम्मीद जताई कि चोरी करने वाला व्यक्ति बैट वापस कर जाएगा.