Hyderbad Fans on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में शुरू हो चुका है. मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बहरहाल, इस मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल रहे हैं. लेकिन कोहली को लेकर हैदराबाद में क्रिकेट फैन्स में गजब की दीवानगी देखने को मिली.
मैच शुरू होने से पहले समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक फैन ने कहा वो विराट कोहली को मिस कर रहे हैं. पर हम कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक्साइटेड हैं.
एक फैन ने कहा हम वाकई विराट कोहली को मिस कर रहे हैं, क्योंकि कोहली का तेलुगु फैन्स के पास बीच बड़ा बेस है. वो हैदराबाद में खेलते तो और शानदार रहता. एक अन्य फैन ने एजेंसी से कहा कि मैच भारत ही जीतेगा. वैसे मैच देखने के लिए दर्शक काफी पहले ही स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे.
इंग्लैंड ने 2012 में भारतीय सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. तब एलिएस्टर कुक और केविन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी. तब गेंद के साथ मोंटी पनेसर, ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की थी.
#WATCH | A fan, Deepak says, "We really miss (Virat) Kohli because Telugu fans have a huge fan base for Kohli. We miss him playing in Hyderabad...But I am really excited to see Captain Rohit Sharma."#INDvsENG pic.twitter.com/WIpp8K95Dn
— ANI (@ANI) January 25, 2024
टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
इंग्लैंड की टीम में 3 स्पिनर्स
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है. मुकाबले में लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं, रेहान अहमद और जैक लीच जैसे स्पिनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं के बाद टीम में आए हैं.
एंडरसन को नहीं मिला मौका
जेम्स एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. एंडरसन का यह सातवां भारत का दौरा है. अब तक भारत में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में वह 34 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2012 की उस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई धी, जिसमें इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से हराया था. उस सीरीज में एंडरसन ने कुल 12 विकेट झटके थे. यह दिग्गज 183 टेस्ट मैचों में अब तक 690 विकेट झटक चुका है. ऐसे में इस दौरे पर उनके पास 700 विकेट लेने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा.