भारत को कई बार अपने संयम से मुश्किल हालात से बाहर निकालने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि अन्य लोगों की तरह उन्हें भी दबाव महसूस होता है लेकिन वह इस स्थिति से बाहर निकल जाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि संभावित मुश्किल हालात से कैसे निपटना है.
विदेशी धरती पर सफलतम कप्तान बने धोनी
धोनी की नाबाद 45 रन की पारी की मदद से भारत शुक्रवार को वाका में विश्व कप के पूल मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराने में सफल रहा.
धोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सभी को लगता है कि मुझे दबाव महसूस नहीं होता. मुझे भी किसी अन्य की तरह दबाव महसूस होता है. बात सिर्फ इतनी सी है कि मैं कई बार ऐसी स्थिति का सामना कर चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि इस स्थिति से बाहर कैसे निकलना है. लेकिन ऐसा नहीं हैं कि मैं हमेशा सफल रहूं. लेकिन जब आपको इससे निपटने का तरीका पता होता है तो यह आसान हो जाता है.’
आक्रामक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने वाले धोनी के खेल में पिछले एक दशक में काफी सुधार आया है और वह सीमित ओवर के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शामिल हैं.
इनपुट-भाषा