scorecardresearch
 

मैं 100 फीसदी फिट हूं: माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं. क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में क्लार्क की खराब फिटनेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं. क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में क्लार्क की खराब फिटनेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.

Advertisement

पिछले रविवार को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए क्लार्क को मैदान पर मेडिकल मदद लेनी पड़ी थी, जिसके बाद से उनके स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जाने पर संशय था. क्लार्क को पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था और इसके बाद वह कई दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे.

अंग्रेजी न्यूजपेपर 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की खबर के मुताबिक, 40 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले 33 वर्षीय क्लार्क ने कहा कि मैं 100 फीसदी फिट हूं. गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन से भी यह निश्चित हुआ है कि मैं केवल इस मैच के लिए नहीं बल्कि क्वार्टर फाइनल के लिए भी तैयार हूं.

क्लार्क ने कहा, 'शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हमारी प्राथमिकता है कि यहां मुझे, शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर को बल्लेबाजी करने का मौका मिले ताकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी हो सके.

Advertisement

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement