टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ की है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेलने को तैयार के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि वह भारतीय पेसर उमेश यादव के बड़े प्रशंसक है और आने वाले समय में वह बहुत बड़ा गेंदबाज बनेगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश भारत के लिए 12 टेस्ट और 48 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 18 विकेट लिए . स्टेन ने अपनी तुलना उमेश से की.
उन्होंने कहा, ‘मैं उमेश का बड़ा प्रशंसक हूं. मैं भी तेज गेंदबाज हूं और मुझे तेज गेंदबाज अच्छे लगते हैं. उमेश बहुत कुछ मेरी ही तरह है. हम दोनों की कद काठी भी मिलती जुलती है. वह मुझसे ज्यादा मजबूत है और उसका एक्शन मुझसे दमदार है.’
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘आने वाले समय में उमेश बहुत बड़ा गेंदबाज बनेगा. वह अच्छा टेस्ट गेंदबाज भी साबित होगा. उसमें सही दिशा में गेंद फेंकने की क्षमता है और रफ्तार के साथ गेंद को स्विंग भी कराता है.’
स्टेन ने विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजों और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘धोनी बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास काफी सुझाव रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीयों ने अच्छे यॉर्कर फेंके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया. भारत में यह पता नहीं कितना उपयोगी होगा लेकिन ये गेंदबाज बेहतरीन हैं.’
(इनपुट: भाषा)