भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हिसाब से ये वक्त उनके करियर का सबसे अच्छा वक्त है. बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को फॉलोआन पर मजबूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले अश्विन से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, 'निश्चित तौर पर ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं. यह मेरे सबसे अच्छे दौर में से एक है लेकिन मैंने ऐसा पहले भी कहा है इसलिए मैं एकबार फिर स्वयं से चकित हूं. हालांकि सीखने का दौर कभी खत्म नहीं होता.'
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बल्लेबाजों को टर्न और बाउंस से खूब परेशान किया और 87 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. अश्विन ने कहा मेरे ख्याल से मैंने एक क्षेत्र में सुधार किया है और इससे मैं बेहतर गेंदबाजी कर रहा हूं. साथ ही मैं कोण के साथ गेंदबाजी कर पा रहा हूं. हरभजन सिंह के साथ किसी तरह की प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा मैं प्रतियोगिता के बारे में सोचने के बजाय अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान देता हूं.