सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.
दिखाना होगा लचीलापन
राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए पी सारा ओवल में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 108 रनों की पारी खेली थी. बीसीसीआई.टीवी ने राहुल के हवाले से कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आपको लचीलापन दिखाना होगा और टीम आपको जो भी करने के लिए कहे आपको उससे तेजी से सामंजस्य बैठाने के लिए तैयार रहना चाहिए और टीम को योगदान देना चाहिए.
टीम की मांग पूरी करूंगा
उन्होंने आगे कहा, 'टीम की मुझसे जो भी मांग होगी, मैं वह करुंगा. लेकिन अगर आप निजी तौर पर मुझसे पूछो तो मैं हमेशा पारी की शुरुआत करुंगा. मुझे शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद है. लेकिन मैं फिर कहता हूं अगर टीम चाहती है कि मैं किसी और क्रम पर बल्लेबाजी करूं तो यह मेरे लिए अच्छी चुनौती है और अगर टीम को इसकी जरूरत है तो मैं ऐसा करूंगा.
इनपुट: भाषा