scorecardresearch
 

जिंबाब्वे के खिलाफ शतक ठोककर खुश हैं केदार जाधव

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शतक जमाकर टीम इंडिया को जिताने वाले केदार जाधव को अपने प्रदर्शन से बेहद खुशी है.इस 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को खुशी है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जो मौका दिया था उस पर वह खरा उतरने में सफल रहे.

Advertisement
X
केदार जाधव (फाइल फोटो)
केदार जाधव (फाइल फोटो)

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शतक जमाकर टीम इंडिया को जिताने वाले केदार जाधव को अपने प्रदर्शन से बेहद खुशी है.इस 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को खुशी है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जो मौका दिया था उस पर वह खरा उतरने में सफल रहे.

Advertisement

खुशी है कि मिले मौके पर खरा उतरा
आठ महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जाधव ने अपने पहले दो वनडे में पांच और 16 रन बनाने के बाद तीसरे मैच में 87 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली.

शानदार मौका था यह
जाधव ने कहा, ‘यह शानदार मौका था. मुझे ऐसे ही मौके की तलाश थी. मैं जानता था कि यहां चुनौतीपूर्ण होगा और इसलिए मैंने इसकी तैयारी की थी. मैं जानता था कि प्रत्येक मैच में रन बनाना आसान नहीं होगा. मैंने खुद से कहा कि जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, मुझे आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करनी है. मुझे खुशी है कि मैं तीसरे वनडे में आखिर तक टिका रहा.’

आठ महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे जाधव
जाधव ने घरेलू क्रिकेट में काफी समय बिताने के बाद 2014 में वनडे में पदार्पण किया था. जिसके बाद अगले मैच के लिए उन्हें आठ महीने तक इंतजार करना पड़ा. 82 रन पर चार विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए जाधव ने मनीष पांडे के साथ 144 रनों की साझेदारी की. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बारे में नहीं सोचा था और इसका श्रेय बल्लेबाजों को जाता है.

Advertisement

बल्लेबाजों के दम पर किया क्लीन स्वीप
जाधव ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम 3-0 से सीरीज जीतेंगे. हमें पता था कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा. यह चुनौतीपूर्ण था विशेषकर तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करना लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके प्रत्येक मैच में 250 से अधिक का स्कोर बनाया. मुझे लगता है कि यहां हमने मैच में अंतर पैदा किया.’

इनपुट :भाषा

Advertisement
Advertisement