scorecardresearch
 

मैं पहले बल्लेबाज हूं, जो गेंदबाजी भी कर सकता हैः अक्षर पटेल

श्रीलंका के खिलाफ हाल में सम्पन्न हुए वनडे सीरीज के दौरान अपनी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि वह असल में बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकता है.

Advertisement
X
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

श्रीलंका के खिलाफ हाल में सम्पन्न हुए वनडे सीरीज के दौरान अपनी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि वह असल में बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकता है.

Advertisement

पटेल ने दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली और पश्चिम क्षेत्र को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गये गुजरात के इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘लोग मुझसे कहते हैं कि आप गेंदबाजी ऑलराउंडर हो और बल्लेबाजी नहीं कर सकते. मैंने एक बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. जब मैं 2011-12 में एनसीए गया तो मैंने अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और मैंने मैदान पर अक्सर इसे साबित किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी. 2011-12 अंडर-19 ग्रुप में एनसीए कोच वी वेंकटराम और दिनेश नानावती ने कहा कि मुझे गेंदबाजी ग्रुप में रखा गया है. अब मेरे लिये वह फायदे का सौदा बन गया है.’ अक्षर ने कहा, ‘आज की पारी महत्वपूर्ण है और इससे पता चलता है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं. यह पारी सब कुछ बयां करती है.’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ समय बिताने तथा विराट कोहली के उत्साहवर्धक शब्दों से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैं आर्म बाल पर काम कर रहा हूं. इसके अलावा बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं.’ अक्षर ने कहा कि वह अभी एक समय पर एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और वर्ल्ड कप 2015 में खेलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस आलराउंडर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप पर निगाह है लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं मैच दर मैच पर ध्यान दे रहा हूं. अभी रणजी ट्रॉफी है. यदि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो फिर मेरे पास मौका रहेगा.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement