scorecardresearch
 

विराट जितने मैच खेल लूं तब करना उससे तुलना: अहमद शहजाद

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने  खुद पर लग रहे अनुशासनहीनता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना है. इस तेईस वर्षीय खिलाड़ी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उसे भारत के विराट कोहली से तुलना पसंद नहीं है और ना ही वह उनकी उपलब्धियों को दोहराना चाहता है.

Advertisement
X
अहमद शहजाद
अहमद शहजाद

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने  खुद पर लग रहे अनुशासनहीनता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना है. इस तेईस वर्षीय खिलाड़ी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उसे भारत के विराट कोहली से तुलना पसंद नहीं है और ना ही वह उनकी उपलब्धियों को दोहराना चाहता है.

Advertisement

शहजाद ने कहा , 'मेरा फलसफा है कि क्रिकेट का लुत्फ उठाओ और मुझे स्वतंत्रत और मजे के साथ क्रिकेट खेलना पसंद है. मुझे अच्छे कपड़े पहनना, अच्छा खाना पसंद है और मैं कुछ शो मैन की तरह हूं और अगर आपके अंदर कुछ हटकर नहीं है तो फिर आप औसत पेशेवर खिलाड़ी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकते.' उन्होंने कहा, 'लेकिन यह कहना सही नहीं है कि मैं अनुशासनहीन हूं और मेरे रवैये में दिक्कत है. मेरी अपनी शैली है और मुझे जीवन का लुत्फ उठाना पसंद है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ीनहीं हूं या मैं टीम के अपने साथियों का सम्मान नहीं करता. मेरे बारे में कई धारणाएं गलत हैं.

कोच को नहीं हैं पसंद!
शहजाद को याद दिलाया गया कि मुख्य कोच वकार युनिस और कप्तान मिसबाह उल हक ने अनुशासन मुद्दों के कारण विश्व कप के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर करने की सिफारिश की थी तो उन्होंने सवाल किया कि क्या मीडिया सहित किसी ने भी पूरी रिपोर्ट पढ़ी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को लेकर कई गलतफहमियां हैं. बेशक परिवार की तरह टीम में मतभेद और मुद्दे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं अनुशासन में नहीं रहता. उन्होंने ऐसी रिपोर्ट क्यों दी इसका जवाब वे ही बेहतर दे सकते हैं.

Advertisement

कोहली के साथ तुलना पर शहजाद ने कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं है. उन्होंने कहा,'इसमें कोई तुलना नहीं है. वह भारत के लिए खेलता है और मैं पाकिस्तान के लिए. उसकी अपनी महत्वाकांक्षाए हैं और मेरी अपनी. मुझे यकीन है कि जब मैं उसके जितने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट खेल लूंगा तो मैं भी काफी कुछ हासिल कर लूंगा. लेकिन अभी मैंने सिर्फ 70 मैच खेले हैं और उसने इससे दोगुने इसलिए मीडिया को तुलना नहीं करनी चाहिए.'

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement