‘मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं लेकिन मैं जानबूझ कर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं. मैं लगातार समझदारी से खेलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं एक दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहा हूं ताकि टीम की जीत में अहम योगदान दे सकूं.’ ये कहना है केकेआर टीम के आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान का.
यूसुफ पठान आईपीएल-8 में अब तक 11 मैचों में 216 रन बना चुके हैं और इस दौरान कई मौकों पर केकेआर के लिए सहयोगी भूमिका निभा चुके हैं. पिछले साल यूसुफ पठान टीम की खिताबी जीत में प्रमुख बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे लेकिन इस बार वो ‘टीम मैन’ की भूमिका में खुश हैं.
यूसुफ ने कहा, ‘मैं जान बूझकर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं. मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं लेकिन अब मैं समझदारी से खेलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं एक दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहा हूं ताकि टीम की जीत में योगदान दे सकूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जीत में राह में ज्यादा बाधाएं ना आएं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जिस तरीके से मैं आउट हुआ, उससे दुखी था. यदि मैं टिका रहता तो हम और अच्छी तरह से जीतते. मैं जरूरत पड़ने पर आक्रामक खेलूंगा लेकिन हालात के मुताबिक अपनी शैली में बदलाव भी करूंगा.’
उन्होंने कहा कि इस बदले हुए अवतार में आने का फैसला उनका अपना था. उन्होंने कहा, ‘शैली बदलने का फैसला मेरा अपना था. टीम को भी लगा कि मुझे अपने स्वाभाविक खेल को बदले बिना नई शैली अपनानी चाहिए. मुझे लगा कि आक्रामक खेलकर आउट होने की बजाय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के सहायक की भूमिका निभानी चाहिए.’
यूसुफ पठान ने कहा, ‘मेरी इस रणनीति का फायदा मिल रहा है. टी20 क्रिकेट में हर रन, हर गेंद मायने रखती है. टीम को मैच में लौटाने के लिए साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं.’ इस सत्र में आंद्रे रसेल 197.93 की औसत से तीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. यूसुफ पठान ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आंद्रे वह भूमिका निभा रहा है जो कभी मैं निभाता था. इस बार मुझ पर कम दबाव है. यह अच्छी बात है कि ऐसी खिलाड़ी है जिस पर संकट के समय टीम और मैं निर्भर कर सकते हैं.’ खराब फार्म के बावजूद केकेआर टीम प्रबंधन ने हमेशा यूसुफ पर भरोसा किया है. कप्तान गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने उन्हें ट्रंपकार्ड करार दिया है.
यूसुफ ने कहा, ‘मैंने टीम के लिए हमेशा अच्छा खेलने की कोशिश की है और यही वजह है कि लोगों को मुझ पर भरोसा है. इस सत्र में अभी तक मैं बड़ी पारी नहीं खेल सका लेकिन छोटा मोटा योगदान दिया है. उम्मीद है कि जरूरत के समय बड़ी पारी खेलूंगा.’