IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी द्वारा लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों पर भारतीय क्रिकेट स्टार सुरेश रैना ने सफाई दी है. रैना ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है और अब वो ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के बारे में विचार कर रहे हैं.
रैना ने दी सफाई
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी रीति स्पोर्ट्स के माध्यम से जारी एक बयान में रैना ने कहा, 'मीडिया में चल रही चर्चाओं के बीच मैं पूरी दुनिया में फैले अपने फैन्स को बताना चाहता हूं कि मैंने खेल को हमेशा सही भावना और पूरी ईमानदारी के साथ खेला है. मैं कभी भी किसी भी गलत काम से नहीं जुडा़ हूं और मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे हैं. क्रिकेट खेलना मेरा पैशन है और मैं जिस भी टीम से खेलता हूं अपने पैशन को जीता हूं. मैं इस मामले में कानूनी तौर पर सही कदम उठाने पर विचार कर रहा हूं.'
ललित मोदी ने लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि ललित मोदी ने ट्विटर पर एक चिट्ठी शेयर कर सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो पर बुकी से नकदी और उपहार लेने के आरोप लगाए थे. मोदी ने 2013 में इसकी शिकायत आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन से भी करने की बात बताई थी. जिसके बाद आईसीसी ने भी मोदी का शिकायती पत्र मिलने की बात स्वीकारते हुए कहा था कि उन्हें लंबी जांच के बाद भी इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. इसलिए आईसीसी ने इन्हें क्लीन चिट दे दी.
इनपुट भाषा