कुमार संगकारा के शानदार करियर के लिए उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यज ने मंगलवार को संन्यास की घोषणा कर चुके इस महान बल्लेबाज और सर डॉन ब्रैडमैन का जिक्र एक साथ किया.
'संगा के आभारी हैं हम'
मैथ्यूज ने उन्हें अपने समय का ऐसा बल्लेबाज करार दिया जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. मैथ्यूज ने भारत के लिए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले कहा, 'संगा ने जिस तरह से पिछले 15 वर्षों में प्रदर्शन किया उसके लिए हम उनके बहुत आभारी हैं. मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा उनमें वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने महान डोनाल्ड ब्रैडमैन को नहीं देखा लेकिन संगा को देखा जो निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज है. हमने अब तक उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह हमें सिखाने और अपना अनुभव बांटने के लिये तैयार रहता है.'
'संगा की विदाई के लिए तैयार हैं हम'
श्रीलंका के कप्तान को पूरा भरोसा है कि वे सीरीज जीतकर संगकारा की विदाई को यादगार बनाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम सभी तैयार हैं और हम उन्हें (संगकारा) बहुत अच्छी विदाई देना चाहते हैं. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट की बहुत अधिक सेवा की है और आज हमारी जो टीम है इसके लिए हम उनके आभारी हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज हमारी टीम अच्छी स्थिति में है तो संगा, महेला (जयवर्धने), तिलन (समरवीरा) और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाडि़यों के योगदान के कारण. इसलिए अब युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है वह जिम्मा संभाले और दिखाए कि हम क्या करने में सक्षम हैं.'
'हम चाहते हैं सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलें संगकारा लेकिन...'
मैथ्यूज से पूछा गया कि अगर सीरीज 1-1 से बराबर रहती है तो क्या संगकारा तीसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं, उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि ऐसा हो लेकिन दुर्भाग्य से वह संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और हम सभी उनके फैसले का सम्मान करते हैं.' उन्होंने कहा, 'जब टीम में संगा और महेला जैसे खिलाड़ी होते हैं तो कप्तान के लिए काम आसान होता है. उन्हें पर्याप्त अनुभव है और अब बदलाव के इस दौरे में काम काफी मुश्किल है. नए खिलाड़ी आए हैं और यह हमारे के लिए कड़ी चुनौती है.'
'पाकिस्तान से मिली हार का नहीं पड़ेगा असर'
मैथ्यूज ने कहा, 'हमें संयम बरतना होगा. युवा खिलाड़ी बहुत कुशल हैं. उन्हें केवल इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का अनुभव चाहिए. उन्हें सीखने की जरूरत है. उम्मीद है कि वे टीम को वहां पहुंचाएंगे जहां वे चाहते हैं.'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हाथों सीरीज में 1-2 से हार का इस सीरीज पर असर नहीं पड़ेगा. मैथ्यूज ने कहा, 'भले ही हम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पाए लेकिन खासकर टेस्ट सीरीज में हमने अच्छी क्रिकेट खेली.'
'भारत को हराने का सिर्फ एक फॉर्मूला'
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'हमने वास्तव में उन्हें कड़ी चुनौती दी. चाहे आप घरेलू सरजमीं पर खेल रहे हों या विदेश में, भारत को हराना आसान नहीं है. उनकी टीम वास्तव में काफी संतुलित है और उनके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी.'