scorecardresearch
 

मुस्तफिजुर का रोल मॉडल है पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी के लिए कमर कस चुके पाकिस्तान के प्रतिबंधित बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि वह यह सुनकर खुश हैं कि बांग्लादेश के नए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान उनको आदर्श मानते हैं.

Advertisement
X
मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी के लिए कमर कस चुके पाकिस्तान के प्रतिबंधित बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि वह यह सुनकर खुश हैं कि बांग्लादेश के नए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान उनको आदर्श मानते हैं.

Advertisement

आमिर की तरह बाएं हाथ के गेंदबाज रहमान ने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को धाराशाई करते हुए पहले दो मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में बांग्लादेश को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रहमान ने कहा था मोहम्मद आमिर मेरे आदर्श हैं. मैं सिर्फ आमिर की गेंदबाजी का अनुसरण करता हूं. मुझे उन पर लगे फिक्सिंग के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

इसके बाद आमिर ने कहा रहमान ने जो कहा वह सुनकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. उनका करियर बहुत अच्छा रहने वाला है क्योंकि वह आसान गेंदबाज नहीं है. उसके पास सभी हथियार हैं और उसकी क्रिकेट की समझ भी अच्छी है.

इनपुटः भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement