इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक के नेतृत्व में आये परिवर्तन को सलाम करते हुए टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उन्हें इस बात का डर था कि कही आलोचनाओं से परेशान होकर कप्तानी न छोड़ दें. अब इस बात को 19 महीने गुजर चुके हैं. तब इग्लैंड एशेज में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 0-5 से हार गया था. हालांकि पिछली असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय जारी एशेज सीरीज अपने नाम कर चुके हैं.
बुरे दौर से गुजरने के दौरान एलिस्टेयर कुक की नेतृत्व शैली पर काफी सवाल उठाए गए. यहां तक कि आलोचक कुक को टीम में चुने जाने पर भी सवाल करने लगे.
समाचार पत्र 'द सन' ने रविवार को एंडरसन के हवाले से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एक समय मैं सोचने लगा था कि कुक कप्तानी से इस्तीफा दे देगा. उसकी नेतृत्व शैली की आलोचना की गई, यहां तक कि उसके निजी प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए गए. उस पर चारों ओर से हमले किए गए.’
एंडरसन ने कहा, ‘लेकिन कुक का सम्मान कभी भी कम नहीं हुआ और खिलाड़ियों को समर्थन उन्हें मिलता रहा. अब वह डब्ल्यूजी ग्रेस और माइक ब्रेयरली के बाद दो एशेज जीताने वाला इंग्लैंड का तीसरा कप्तान बन चुका है.’
इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट में मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों के विशाल अंतर से मात देकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.