आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका मन मोहने वाले करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) के सबसे युवा बल्लेबाज सरफराज खान का कहना है कि उन्हें आईपीएल में प्लेइंग-11 टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी.
17 साल के सरफराज ने कहा कि क्रिस गेल, डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बीच उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलने का यकीन नहीं था और नंबर 6 की बेहद अहम जगह पर मौका दिए जाने से उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित अपने पुश्तैनी गांव बासूपार पहुंचे सरफराज ने न्यूज एजेंसी से फोन पर बातचीत में कहा कि आईपीएल का उनका पहला सत्र बहुत अच्छा रहा. इस दौरान सभी सीनियर खिलाडि़यों ने उनकी बहुत मदद की.
इस बार आईपीएल के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज ने कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों से सजी आरसीबी की बैटिंग लाइनअप में जगह मिलने की उन्हें उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह जरूर सोचा था जिस दिन मौका मिलेगा, अंतिम 11 में जगह पक्की कर लेंगे. आरसीबी की ओर से 50 लाख रुपये में खरीदे गये इस दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने कहा, 'छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का जल्दी किसी को मौका नहीं मिलता है. उस नंबर पर आम तौर पर सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. उस नंबर के बल्लेबाज पर सबसे ज्यादा दबाव होता है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उस स्थान पर बल्लेबाजी का मौका मिला. इससे मेरा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया, लेकिन मेरे पैर जमीन ही हैं.'
शानदार गेंदबाजों से सजी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग मुकाबले में 21 गेंदों पर 45 रन बनाकर सबको चौंकाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, 'गेल, डीविलियर्स और कोहली ने मुझे बल्लेबाजी के कई गुर सिखाए. आने वाले वक्त में मैं उन्हें ध्यान में रखकर काम करूंगा. इससे मेरा खेल निखरेगा, इसकी मुझे पूरी उम्मीद है.'
(इनपुट: भाषा)