scorecardresearch
 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के वेस्टइंडीज के फैसले से हैरान था: अश्विन

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वे सबीना पार्क की इस नम पिच पर वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से काफी हैरान थे. अश्विन ने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम को सिर्फ 196 रनों पर निपटाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

Advertisement

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वे सबीना पार्क की इस नम पिच पर वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से काफी हैरान थे. अश्विन ने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम को सिर्फ 196 रनों पर निपटाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.

अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 75 रन बनाकर भारत को एक विकेट पर 126 रन बनाने में मदद की, जिससे भारत वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से महज 70 रन दूर है.

अश्विन ने 18वीं बार पारी में पांच विकेट लिए
अश्विन ने शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा, ‘मैं काफी हैरान था कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जैसा कि विराट कोहली ने जिक्र किया था, इसमें थोड़ी नमी थी.’ उन्होंने कहा, ‘शायद मैंने भी पहले बल्लेबाजी की होती. लेकिन उनकी मजबूती को देखते हुए, मुझे लगा कि यह थोड़ा आश्चर्यजनक फैसला था. और फिर उन्होंने तेजी से तीन विकेट गंवा दिए.' भारतीय तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के महज सात रन पर तीन विकेट झटक लिये थे लेकिन सैमुअल्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने अच्छी साझेदारी निभाई. अश्विन ने लंच से पहले इस जोड़ी का अंत किया और फिर 34 टेस्ट में 18वीं बार पांच विकेट हासिल किए.

Advertisement

ब्लैकवुड के जवाबी हमले ने कर दिया था परेशान
अश्विन ने कहा, ‘ब्लैकवुड के जवाबी हमले से मैं सचमुच हैरान हो गया. इसने एक तरह से खेल में संतुलन ला दिया और हमें मैच में वापसी के लिये दो बार साझेदारी तोड़नी पड़ी.’ उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से ऐसा खेल है जिसमें अनुभवी टीम ज्यादा मौके हासिल कर रही है. थोड़े से अनुभव और सही समय पर वार करने से मैच करीबी हो सकता है.’

टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल दुनिया के नंबर एक स्पिनर अश्विन ने कहा, ‘हर कोई यह सोचकर क्रिकेट खेलना शुरू करता है कि एक दिन वह ऐसा कुछ हासिल करे जो किसी ने नहीं किया हो. मैं अपने करियर के ऐसे चरण में पहुंचकर खुश हूं जिसमें मैं उन खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर हूं जो यह खेल खेल चुके हैं.’ उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है लेकिन एक चीज यही है कि आप जहां भी हो, वहीं से सुधार करने की लगातार कोशिश करते हो. मुझे लगता है कि बदलाव काफी अहम हैं. यह अच्छा है लेकिन कल अलग दिन होगा और आपको सुधार करते रहना होगा.

Advertisement
Advertisement