एक बार फिर इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. हाल ही में एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में विराट ने कहा कि अनुष्का के खिलाफ कही गई बातें उन्हें चोट पहुंचाती हैं.
'वर्ल्ड कप' में इंडियन टीम की हार के लिए लोगों द्वारा अनुष्का को दोषी ठहराने वाली घटना के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा कि इस घटना के बाद हमारा रिश्ता और मजबूत हो गया है. विराट ने यह भी कबूला कि वह कई बार गुस्से में अपना आपा खो बैठते हैं. उन्होंनें कहा, 'हां मैंने कई बार गुस्से में अपनी सीमाओं को लांघा है लेकिन अनुष्का को किसी बात के लिए टारगेट किया जाना मुझे गवारा नहीं. अगर कोई मेरी गर्लफ्रेंड को कुछ बुरा भला कहेगा तो जाहिर सी बात है कि मुझे गुस्सा आएगा क्योंकि वह मेरे लिए बेहद पर्सनल है. अगर आपके पार्टनर को कोई कुछ कहे तो आप ऐसे चुपचाप नहीं बैठ सकते. लोग मेरे व्यवहार के बारे में बात करते हैं, मैं इसे स्वीकारता हूं कि हां, कई बार मैंने गुस्से में अपनी सीमा लांघी है.'
अनुष्का के लिए मैं जान भी दे सकता हूं
जब विराट से पूछा गया कि आप अनुष्का का बहुत खयाल रखते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं जिसको चाहता हूं उसके लिए अपनी जान दे दूंगा.
जो भी मेरे करीब हैं मैं उनका खयाल रखता हूं. मैं आज भी इस बात से दुखी होता हूं कि वर्ल्ड कप में
हारने के लिए अनुष्का के पुतले और तस्वीरों को जलाया गया, ऐसा नहीं होना चाहिए.'
इसके अलावा विराट से यह सवाल भी पूछा गया कि
क्या आप दोनों को कभी इनसिक्योरिटी नहीं होती क्योंकि अनुष्का मेल को-स्टार्स के साथ काम करती हैं और आपकी भी फीमेल फ्रेंड
फॉलोविंग काफी है? जवाब में विराट ने कहा, 'नहीं, बिलकुल नहीं. हम एक दूसरे को समझते हैं और एक दूसरे के नजरिए को
भी समझते हैं. हम एक दूसरे के हालातों को समझते हैं. हमारे बीच अविश्वास और रिश्ते को लेकर बईमानी जैसी कोई बात नहीं.'
शादी का ख्याल
विराट से जब यह पूछा गया कि उन्हें अनुष्का की वह कौन सी चीज है जो अट्रैक्ट करती है तो उनका जवाब था कि यह बहुत पर्सनल
सवाल है अगर वह एक क्रिकेटर ना होते तो उनसे यह सवाल नहीं पूछा जाता. इसके अलावा विराट से शादी के बारे में पूछा गया
तो उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों को पर्सनल ही रहने दीजिए. अनुष्का और मैं एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं.'
विराट ने एक अच्छे बॉयफ्रेंड की तरह यह साबित कर दिया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के खिलाफ एक लफ्ज भी नहीं सुन सकते. विराट ने कहा कि वह अनुष्का के साथ बेहद खुश हैं और 'वर्ल्ड कप' की घटना के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है. खैर इस लवर बॉय का यह अंदाज भी काबिले-ए-तारीफ है.