scorecardresearch
 

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मुरीद हुआ ये दिग्गज, बाकी खिलाड़ियों को दी ये नसीहत

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कमिंस की कप्तानी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भी कमिंस की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X
Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले महीने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी थी, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था.

Advertisement

पैट कमिंस का ये फैसला बना था गेमचेंजर

उस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो गेमचेंजर साबित हुआ. भारतीय टीम 240 रन ही बना पाई और कंगारुओं ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत आसानी से मुकाबला जीत लिया. फाइनल में जीत के बाद पैट कमिंस ने बतौर कप्तान काफी वाहवाही लूटी. अब कमिंस की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने जमकर तारीफ की है. चैपल का मानना है कि बाकी क्रिकेटर्स को कमिंस से प्रेरणा लेनी चाहिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा 'कोई भी क्रिकेटर अगर कमिंस से प्रेरणा नहीं ले पाता है तो वह गलत खेल में है. कमिंस हमेशा ही अच्छे कप्तान बनते. कुछ देर के लिए अगर उनके तेज गेंदबाज के तौर पर कप्तान के कारण होने वाली मुश्किलों को नजरअंदाज कर दिया जाए तो वह आस्ट्रेलियाई टीम में सबसे प्रेरणादायी खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट की समझ है.'

Advertisement

चैपल ने कमिंस की कुंबसे की तुलना

80 वर्षीय इयान चैपल कहते हैं, 'कमिंस और उनकी टीम को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. कमिंस की टीम के अति आक्रामक होने की बात की जाती है, लेकिन इसमें नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता. मैं उन्हें मार्क वॉ और अनिल कुंबले की श्रेणी में रखूंगा जो काफी प्रतिस्पर्धी थे.'

चैपल ने बताया, 'बड़बोलापन आपको चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी नहीं बनाता बल्कि यह इसके विपरीत होता है. कमिंस एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और उनकी इसलिए प्रशंसा की जाती है क्योंकि वह जरूरत पड़ने पर विकेट दिलाते हैं. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो नियमित रूप से प्रतिद्वंद्वी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. यही खासियत उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बनाती है.'

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

Live TV

Advertisement
Advertisement