scorecardresearch
 

'बैजबॉल से बाज आएं जो रूट, पहले से तय शॉट खेलने से हो रहा नुकसान', इस दिग्गज ने इंग्लैंड को चेताया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने जो रूट को स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है. सीनियर बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में वह आउट हो रहे हैं.

Advertisement
X
Joe Root (PTI)
Joe Root (PTI)

Drop Bazball philosophy: इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट भारतीय पिच पर इन दिनों बेहद खराब फॉर्म में हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने जो रूट को स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है. उन्होंने रूट से कहा है कि वह ‘बैजबॉल' (टेस्ट में बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी की रणनीति) से छोड़ दें.

Advertisement

रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं रूट

सीनियर बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पिछली 6 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर महज 29 का है. इस दौरान ज्यादातर मौके पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में वह आउट हुए. 

ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ‘बैजबॉज’ अंदाज में टेस्ट खेल रहा है और रूट को खासकर भारत के मौजूदा दौरे पर इससे सामंजस्य बिठाने में संघर्ष करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Joe Root: 'बैजबॉल' ने बिगाड़ा जो रूट का खेल, एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स-ब्रैंडन मैक्कुलम पर उठाए सवाल

Root

चैपल के बोल- बैजबॉल बेहद खराब रणनीति

चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से ‘बैजबॉल’ को ‘बेहद खराब रणनीति’ करार देते हुए कहा, ‘अपने स्वाभाविक खेल से रूट का रिकॉर्ड कमाल का है. वह अपने नैसर्गिक खेल से भी अपेक्षाकृत तेजी से रन बना सकते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह अपने खेल में इतना बदलाव क्यों कर रहा है. मैं कभी पहले से तय कर के शॉट खेलने की वकालत नहीं करूंगा.’

रूट की बैटिंग की लगातार आलोचना

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था.

रूट इस प्रयास में स्लिप में कैच दे बैठे. उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 224 रन था और टीम ने 95 रनों के अंदर अपने आखिरी 8 विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड इस मैच को 434 रनों से हारा, जो 1934 के बाद रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement