scorecardresearch
 

कोहली-कुंबले विवाद: आलोचना झेल रहे विराट को मिला इस कंगारू का साथ

कोहली के प्रति समर्थन जताते हुए चैपल ने कहा कि कप्तान को मजबूत दिमाग वाला होना जरुरी है जो फैसले लेने में हिचकिचाएं नहीं.

Advertisement
X
अनिल कुंबले और विराट कोहली
अनिल कुंबले और विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अनिल कुंबले के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल से समर्थन मिला है . इयान चैपल ने हिंदुस्तान टाइम्स के जरिए बताया कि, 'कप्तान एकमात्र व्यक्ति है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम को ठीक से चला सकता है. क्योंकि मैदान के अंदर उसे कई फैसले लेने होते हैं. इसके साथ ही नेतृत्व करने का अच्छा हिस्सा मैदान के बाहर भी दिखता है, जब कप्तान को टीम को एकजुट करना होता है. कप्तान की सफलता के लिए ये बहुत अहम होता है.'

कप्तान को सलाह देने का मतलब झगड़े को आमंत्रण देना
कोहली के प्रति समर्थन जताते हुए चैपल ने कहा कि कप्तान को मजबूत दिमाग वाला होना जरुरी है जो फैसले लेने में हिचकिचाएं नहीं. चैपल ने कहा, 'कप्तान को सलाह देने का मतलब झगड़े को आमंत्रण देना है. कप्तान का सर्वश्रेष्ठ सलाहकार उसका उप-कप्तान है, फिर विकेटकीपर और फिर दो अन्य सीनियर खिलाड़ी हैं. वो मैदान के अंदर होते हैं और खेल की स्थिति को समझते हुए कप्तान को सही समय पर सलाह देते हैं.'

Advertisement

बिना कोच वेस्टइंडीज गई है टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले कोहली और कुंबले के बीच विवाद की खबरें चर्चा में थी. जानकारी मिली कि कुंबले के सख्त रवैये से कप्तान समेत कुछ खिलाड़ी सहज नहीं थे. पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया. बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.

Advertisement
Advertisement