इंग्लैंड के इयान गाउल्ड और पाकिस्तान के अलीम डार को भारत और बांग्लादेश के बीच मेलबर्न में 19 मार्च को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मैच के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है. स्टीव डेविस को इस मैच के लिये तीसरा जबकि पाल रीफेल को चौथा अंपायर नियुक्त किया गया है. रोशन महानामा मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल के लिये मैच अधिकारियों की नियुक्ति बाद में की जाएगी.
चारों क्वार्टर फाइनल के लिए जिन मैच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनकी सूची इस प्रकार है.
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
तारीखः 18 मार्च 2015
मैदानः सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
फील्ड अंपायर्सः राड टकर और निजेल लांग
थर्ड अंपायरः रिचर्ड केटेलबोरोग
फोर्थ अंपायरः ब्रूस ओक्सेनफोर्ड
मैच रेफरीः डेविड बून
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
भारत बनाम बांग्लादेश
तारीखः 19 मार्च 2015
मैदानः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
फील्ड अंपायर्सः इयान गाउल्ड और अलीम डार
थर्ड अंपायरः स्टीव डेविस
फोर्थ अंपायरः पॉल रीफेल
मैच रेफरीः रोशन महानामा
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
तारीखः 20 मार्च 2015
मैदानः एडिलेड ओवल
फील्ड अंपायर्सः मारियास इरासमुस और कुमार धर्मसेना
थर्ड अंपायरः रिचर्ड इलिंगवर्थ
फोर्थ अंपायरः बिली बोडेन
मैच रेफरीः रंजन मदुगले
चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
तारीखः 21 मार्च 2015
मैदानः वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम
फील्ड अंपायर्सः रिचर्ड केटेलबोरोग और ब्रूस ओक्सेनफोर्ड
थर्ड अंपायरः राड टकर
फोर्थ अंपायरः निजेल लांग
मैच रेफरीः क्रिस ब्रॉड
- इनपुट भाषा