टिम पेन के कथित सेक्स स्कैंडल और कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम परेशानी में घिरती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास सेलेक्टर्स ने स्टीव स्मिथ को दोबारा टीम की कमान संभालने का प्रस्ताव भेजा है.
जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हिली नाराज नजर आ रहे हैं. हिली का कहना है कि ऐसा निर्णय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चल रही सर्कस को और बढ़ाने जैसा होगा
स्मिथ 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उन्हें सेंडपेपर गेट के चलते टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और उन्होंने क्रिकेट से एक साल का बैन भी झेला था.
इयान हिली का कहना है कि स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में हुए विवाद को नहीं रोक पाए थे और ऐसे में उन्हें दोबारा टीम की कमान देना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चल रही सर्कस को और बढ़ाने जैसा होगा. स्मिथ के अलावा इस रेस में पैट कमिंस का भी नाम आगे चल रहा है.
एशेज सीरीज के ठीक एक महीने पहले टिम पेन का इस्तीफा देना काफी चौंकाने वाला निर्णय था. 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उत्तराधिकारी जल्द चुनना होगा. पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.