scorecardresearch
 

ICC की वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 घोषित... चैम्पियन कप्तान को किया बाहर, इन 6 भारतीयों को मिली जगह

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. करीब डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. हैरानी की बात है कि इसमें से चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को ही बाहर रखा गया है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और पैट कमिंस. (@ICC)
रोहित शर्मा और पैट कमिंस. (@ICC)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. करीब डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.

Advertisement

हैरानी की बात है कि इसमें से चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को ही बाहर रखा गया है. आईसीसी ने अपनी इस प्लेइंग-11 का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है.

रोहित के अलावा बाकी 5 भारतीयों में विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को रखा गया है. 

पाकिस्तान-इंग्लैंड का एक भी प्लेयर नहीं

इस प्लेइंग-11 में भारतीयों के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. जबकि चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ही प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. यह स्पिनर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जाम्पा हैं. 

इनके अलावा न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली है. गेंदबाजी में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को प्लेइंग-11 में चुना गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के एक भी प्लेयर को जगह नहीं दी गई.

Advertisement

प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने चुनी टीम

ICC ने इस प्लेइंग-11 में सभी प्लेयर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी है. यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. 

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-5 स्कोरर

विराट कोहली   -  765 रन
रोहित शर्मा   -  597 रन
क्विंटन डिकॉक   -  594 रन
रचिन रवींद्र   -  578 रन
डेरेल मिचेल   -  552 रन

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-5 विकेट टेकर

मोहम्मद शमी   -  24 विकेट
एडम जाम्पा   -  23 विकेट
दिलशान मदुशंका   -  21 विकेट
जसप्रीत बुमराह   -  20 विकेट
गेराल्ड कोएत्जी   -  20 विकेट

ICC ने चुनी अपनी वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11

क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी.

12वें प्लेयर: गेराल्ड कोएत्जी (तेज गेंदबाज)

Live TV

Advertisement
Advertisement