ICC Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इसके ठीक एक दिन बाद ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
इसमें कई चौंकाने वाले फैसले हुए हैं. चैम्पियन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई. जबकि मेजबान टीम पाकिस्तान के भी किसी प्लेयर को शामिल नहीं किया गया. इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें सिर्फ 3 ही टीमों से 12 सदस्यीय स्क्वॉड चुना गया.
भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल
यह तीनों देश भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान हैं. इस चैम्पियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. यह प्लेयर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल हैं.
इसके अलावा स्क्वॉड में उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम के 4 खिलाड़ियों जगह मिली है. यह प्लेयर रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी. इस टीम की कमान यानी कप्तानी सेंटनर को सौंपी गई है. जबकि अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह मिली है. यह प्लेयर इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई हैं.
पाकिस्तान का कोई प्लेयर शामिल नहीं किया
दूसरी ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था. मगर उसकी टीम का एक भी प्लेयर चैम्पियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल नहीं है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम बगैर कोई मैच जीते 5 दिन में ही बाहर हो गई थी. पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी किसी प्लेयर को जगह नहीं मिली.
ICC की 12 सदस्यीय चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड:
रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल.