ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए घोषित 25 सदस्यीय टीम में चार पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं.
इस टीम में आईसीसी के मैच रेफरी के एलीट पैनल के पांच अधिकारी, आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल के 12 अंपायर और आईसीसी अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल के आठ अंपायर शामिल हैं. पांच मैच रेफरी डेविड बून, क्रिस ब्रॉड, जैफ क्रो, रंजन मदुगले और रोशन महानामा होंगे.
एलीट पैनल के अंपायरों की सूची में अलीम दार, बिली बोडेन, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, इयान गाउल्ड, कुमार धर्मसेना, मराइस इरासमस, नाइजेल लांग, पॉल रिफेल, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटेलब्रा, रोड टकर और स्टीव डेविस शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल योहान क्लोएटे, साइमन फ्राइ, क्रिस गैफनी, माइकल गा, रेनमोर मार्टिनेज, रुचिरा पलियागुरु, एस रवि और जोएल विल्सन भी इस टीम का हिस्सा हैं.
अंतरराष्ट्रीय पैनल के आठ अंपायरों की पहचान उभरते हुए प्रतिभावान मैच अधिकारियों के रूप में की गई है जो पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर चुके हैं. इन अधिकारियों में से बून, धर्मसेना, महानामा और रिफेल वर्ल्ड चैम्पियन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
बून कोलकाता में 1987 में वर्ल्ड कप जीतने वाले ऐलेन बॉर्डर की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे जबकि धर्मसेना और महानामा लाहौर में 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे. रीफेल ने वर्ल्ड कप 1999 के फाइनल में लॉर्डस पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था.
इन चारों के अलावा क्रो ने 1983 और 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया जबकि ब्रॉड वर्ल्ड कप 1987 के तीन मैचों में खेले. इलिंगवर्थ 1992 में मेलबर्न में वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले जबकि वह 1996 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. मदुगले ने 1979, 1983 और 1987 वर्ल्ड कप में खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया.
अंपायरों का चयन ज्यौफ एलार्डिस (आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक), रंजन मदुगले (आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी), डेविड लायड (पूर्व खिलाड़ी, कोच, अंपायर और अब टीवी कमेंटेटर) और श्रीनिवास वेंकटराघवन (पूर्व एलीट पैनल अंपायर) के चयन पैनल ने किया.
मैच नियुक्तियों की घोषणा अभ्यास मैचों के करीब आने पर की जाएगी.