scorecardresearch
 

साल का बेस्ट T-20 प्लेयर कौन? ICC अवॉर्ड्स के लिए ये 4 नाम, एक भी भारतीय नहीं

आईसीसी अवॉर्ड्स की बारी आ गई है, बुधवार को आईसीसी द्वारा टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के नॉमिनी का ऐलान किया, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. 

Advertisement
X
मिचेल मार्श
मिचेल मार्श
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के नॉमिनी आए सामने
  • लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं

साल 2021 खत्म होने को है और पिछले 12 महीने में क्रिकेट के मैदान पर कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. ऐसे में आईसीसी अवॉर्ड्स की बारी आ गई है, बुधवार को आईसीसी द्वारा टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के नॉमिनी का ऐलान किया, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. 

आईसीसी द्वारा जिन चार खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है, उनमें इंग्लैंड के जॉस बटलर, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शामिल हैं. इन्हीं चार खिलाड़ियों में से मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का ऐलान किया जाएगा. 

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के लिए ये साल काफी बेहतर गया है, टी-20 वर्ल्डकप हो या फिर कोई द्विपक्षीय सीरीज हर जगह मोहम्मद रिजवान का बल्ला बोला है. इस साल खेले गए 29 मैच में मोहम्मद रिजवान ने 1326 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 70 से भी ज्यादा रहा. 

Advertisement


श्रीलंका क्रिकेट में सनसनी लाने वाले वानिंदु हसारंगा भी इस साल ये अवॉर्ड जीतने के दावेदार बने हैं. उन्होंने इस साल कुल 20 मैच खेले और 36 विकेट निकाले. सिर्फ बॉल ही नहीं बल्कि बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया, जिसमें एक अर्धशतक और कुछ छोटी पारियां शामिल हैं. हसारंगा ने इस साल हैट्रिक भी ली है.  

टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो बने मिचेल मार्श ने भी इस साल 627 रन बनाए और आठ विकेट भी लिए. टी-20 टीम में नंबर तीन पर आना मार्श के लिए गेमचेंजर साबित हो रहा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी आईसीसी अवॉर्ड जीतने के लिए रेस में हैं, उन्होंने इस साल एक शतक जड़ा है और कुल 589 रन बनाए हैं. 

टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के नॉमिनी में भले ही किसी भारतीय का नाम ना आया हो, लेकिन टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर में भारत के रविचंद्रन अश्विन नॉमिनेट हुए हैं. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement