scorecardresearch
 

Match Fixing ICC bans player: क्रिकेट में फिर मैच फिक्सिंग का दंश, इस खिलाड़ी पर लगा 14 साल का प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के मामलों के चलते एक क्रिकेटर पर 14 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्लेयर यूएई का है. यह दो साल में प्रतिबंधित होने वाला यूएई का तीसरा खिलाड़ी है. पिछले साल ही आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के चलते यूएई के दो खिलाड़ियों पर बैन लगाया था...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो. (Twitter)
प्रतिकात्मक फोटो. (Twitter)

Match Fixing ICC bans player: क्रिकेट जगत में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का दंश सामने आया है. इसके चलते एक क्रिकेटर को दोषी करार दिया गया. साथ ही उस पर 14 साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. यानी अब इस क्रिकेटर का करियर लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है. यह प्लेयर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में घरेलू क्रिकेट खेलता है.

Advertisement

UAE के इस घरेलू क्रिकेटर का नाम मेहर छायाकर (Mehar Chhayakar) है, जिस पर अप्रैल 2019 में एक इंटरनेशनल सीरीज और उसी साल कनाडा में टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग से जुड़े 7 आरोप लगे थे. अब इन सभी आरोपों मेहर को दोषी पाया गया है. साथ ही मेहर को 14 साल के लिए क्रिकेट की हर गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इससे पहले दो खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लग चुका

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को बयान जारी कर घोषणा की कि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहर छायाकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया था. उन्होंने छायाकर से जुड़ी पेशकश के संदर्भ में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी.

Advertisement

मेहर ने खुद को बेकसूर बताया, आरोपों का खंडन किया

मेहर छायाकर विकेटकीपर बल्लेबाज है, जो यूएई में शीर्ष लीग में खेलता रहा है. उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. हालांकि इन सभी मामलों में मेहर छायाकर ने खुद को बेकसूर बताया है. उसने सभी आरोपों का खंडन किया है.

UAE के इन दो खिलाड़ियों पर लग चुका है प्रतिबंध

पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएआई के दो खिलाड़ियों को निलंबित किया था. यह दोनों प्लेयर मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट थे, जिनको 2019 में टी20 विश्व कप क्वालिफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाया गया था. यूएई के पूर्व कप्तान नावीद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शैमान को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो अपराधों का दोषी पाया गया है. इसके बाद उन्होंने पंचाट के सामने सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था.

शैमान अनवर बट 42 साल के हैं, वह यूएई के लिए वनडे (1219 रन) और टी20 इंटरनेशनल (971 रन) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 34 साल के नावीद यूएई के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट (वनडे में 53) चटकाने का रिकॉर्ड रखते हैं. नावीद ने टीम की कप्तानी भी की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement