Champions Trophy Captains photoshoot canclled: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोई आधिकारिक आईसीसी कप्तान बैठक या फोटोशूट नहीं होगा. यह आयोजन पारंपरिक रूप से आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबान देश में होता है. लेकिन यह पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा नहीं होगा, जो 1996 के बाद देश में पहला आईसीसी टूर्नामेंट है.
इस घटनाक्रम से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पाकिस्तान में संभावित मौजूदगी का सवाल सुलझ गया है. अगर कप्तान की कोई औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस या फोटोशूट होता, तो रोहित का वहां मौजूद होना आवश्यक होता.
ध्यान रहे 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. हालांकि तब ऑफिशियियल कैप्टन फोटोशूट इवेंट हुआ था. पीसीबी ने कहा कि न तो आईसीसी और ना ही क्रिकेट बोर्ड ने इस बार ओपनिंग सेरेमनी की घोषणा की है.
हालांकि, पीसीबी टूर्नामेंट की शुरुआत से तीन दिन पहले 16 फरवरी को लाहौर में एक इवेंट आयोजित करेगा. एक पीसीबी अधिकारी ने क्रिकइन्फो को बताया कि उस इवेंट में आईसीसी अधिकारी शामिल होंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले क्यों नहीं हो रहा है कप्तानों का फोटोशूट?
PCB ने कहा कि कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट लॉजिस्टिकल कंसर्न के कारण नहीं हो रही है. टूर्नामेंट दो देशों में चार अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हो रहा है, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीमों को टूर्नामेंट की शुरुआत के करीब पाकिस्तान पहुंचना था. ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी तक पाकिस्तान नहीं पहुंचेगा, जो कि शुरुआती मैच का दिन है. ICC ने 2024 के पुरुष T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानों का कोई इवेंट नहीं किया था. जो वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया था.
BCCI ने पहले ही कहा था रोहित नहीं जाएंगे
पिछले सप्ताह तक बीसीसीआई ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया था कि रोहित के पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है. और यह एजेंडे में नहीं है. चूंकि भारत सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, इसलिए यह स्पष्ट नहीं था कि वे रोहित को किसी कैप्टन इवेंट में जाने के लिए नहीं देंगे.
2012 से दोनों देश नहीं खेले द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान ने 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण नहीं खेली है, हालांकि वे ICC टूर्नामेंट में खेलते रहते हैं. जबकि पाकिस्तान की पुरुष टीम इस अवधि में दो ICC टूर्नामेंट के लिए भारत आई है, भारत ने 2008 से पाकिस्तान में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.
इसी वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी को एक हाइब्रिड मॉडल लागू करना पड़ा, जिसमें दुबई भारत के मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें फाइनल भी शामिल है यदि वो इसमें पहुंचते हैा. यह मॉडल 2027 तक भारत में ICC आयोजनों के लिए भी यूज में रहेगा, जिससे पाकिस्तान को भारत के बाहर अपने मैच खेलने की अनुमति मिल जाएगी.
Unveiling the stunning new-look Gaddafi Stadium! Under the lights, it's a sight to behold! 🏟️✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 30, 2025
ONE WORD to describe your excitement after seeing this breathtaking view? 👇
We can't wait to welcome fans, officials and teams for the tri-nation series & #ChampionsTrophy 🏆@ICC… pic.twitter.com/fsr3WoYI03
इस बीच PCB लाहौर और कराची में नवीनीकृत स्टेडियमों के पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह भी आयोजित करेगा. लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम, जिसका वर्तमान में जीर्णोद्धार चल रहा है. इसका उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ 7 फरवरी को करेंगे. वहीं कराची में नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 11 फरवरी को करेंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे