Rohit Sharma Rishabh Pant: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय टीम एकदम तैयार नजर आ रही है. टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल होंगी, जिनमें से 7 स्क्वॉड घोषित हो चुके हैं. अब तक सिर्फ पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही कुछ खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है. रोहित और गिल के अलावा ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर भी रणजी टूर्नामेंट में उतरेंगे.
एक ही टीम से खेलेंगे रोहित-यशस्वी और श्रेयस
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आ सकती है. यशस्वी को पहली बार भारत की वनडे टीम में जगह मिली है. शुभमन गिल भी अपनी फॉर्म को मजबूत करने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. गिल पंजाब के लिए खेलेंगे. उनका मुकाबला 23 जनवरी को कर्नाटक से होगा.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक ही टीम से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. यह मुंबई की टीम है. यह सभी प्लेयर रणजी के दूसरे लेग में खेलते नजर आएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए सभी के लिए यह रणजी मैच काफी अहम होने वाले हैं.
जडेजा का मुकाबला ऋषभ पंत की टीम से
बता दें कि रोहित शर्मा 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरेंगे. वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे. इनके अलावा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की हामी भर दी है. वह सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे.
दूसरी ओर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद जडेजा मैदान में वापस आए. वो सौराष्ट्र टीम के लिए खेलेंगे. इस तरह उनका मुकाबला ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम से होगा.