scorecardresearch
 

'धोनी से सीखना चाहिए...', धमाकेदार पारी के बाद हार्दिक पांड्या को कपिल देव की सलाह

कपिल देव ने कहा, 'विराट कोहली को इस तरह आउट होते नहीं देखा क्योंकि वह मैच फिनिश करके आते हैं. उससे ज्यादा बुरा लगा हार्दिक पांड्या को आउट होता देखकर. उन्हें धोनी से सीखना चाहिए. अगर आपको 12 रन बनाने हैं और 18 गेंदे हैं या 10 रन बनाने हैं, 12 गेंदे हैं तो आप एक-एक कर रन बनाएं. कॉन्फिडेंस तभी आता है जब आप जीतकर बाहर आते हैं.'

Advertisement
X
कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को दी सलाह
कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को दी सलाह

भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारत ने 48.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने मैच के बाद आजतक से बात की जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के आज के प्रदर्शन के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात की.

Advertisement

कपिल देव ने कहा, 'इंडियन टीम ने आज बड़ी कैलकुलेटिंग क्रिकेट खेली. आज सबसे अहम यह है कि भारत ने किस तरह यह मैच जीता. जीत बड़ी मजेदार होती है. कुछ पॉइंट्स हैं जो मैं आपसे डिस्कस करना चाहता हूं.'

'हार्दिक को धोनी से सीखना चाहिए'

उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को इस तरह आउट होते नहीं देखा क्योंकि विराट कोहली मैच फिनिश करके आते हैं. उससे ज्यादा बुरा लगा हार्दिक पांड्या को आउट होता देखकर. उन्हें धोनी से सीखना चाहिए. अगर आपको 12 रन बनाने हैं और 18 गेंदे हैं या 10 रन बनाने हैं, 12 गेंदे हैं तो आप एक-एक कर रन बनाएं. कॉन्फिडेंस तभी आता है जब आप जीतकर बाहर आते हैं. अगर हार्दिक पांड्या जीतकर बाहर आ रहे होते तो मुझे और अच्छा लगता. ये दो नेगेटिव पॉइंट्स हैं.'

Advertisement

'हम 300 या 290 की सोच रहे थे'

कपिल देव ने कहा, 'अगर पॉजिटिव देखा जाए तो हर जगह पॉजिटिव है. एक वक्त पर हम 300 या 290 की सोच रहे थे लेकिन स्पिनिर्स ने वापसी की. पूरी टीम एकजुट होकर खेली. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 50 ओवर से पहले आउट किया. उसके बाद जिस कॉन्फिडेंस से आप ड्रेसिंग रूम में जाते हैं... फिर जब बैटिंग आई तो भारतीय टीम ने बहुत ही सेंसिबल क्रिकेट खेला.'

'श्रेयस और अक्षर टीम की बैकबोन बने'

उन्होंने कहा, 'रोहित थोड़ा जल्दी चले गए लेकिन उनकी गलती मैं उतनी नहीं मानता क्योंकि यह उनके खेलने का तरीका बन चुका है. उन्हें अटैक ही करना है. शुभमन गिल को लेकर थोड़ा दुख हुआ. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल बहुत अच्छा क्रिकेट खेले. दोनों टीम की बैकबोन बने. आप विराट और रोहित से उम्मीद करते हैं लेकिन जब अक्षर पटेल 5 नंबर पर आकर पेस करते हैं, बिना किसी जल्दी के कैलकुलेशन करके रन बनाते हैं, उस चीज की तारीफ आज होनी चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement