scorecardresearch
 

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी? भारत के लिए रख दीं ये शर्तें

Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 पर एक और अपडेट सामने आया है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी है, लेकिन उसने भारत के लिए भी कुछ शर्तें रखी हैं. उसने इसके लिए ल‍िख‍ित में समझौते की बात कही है.

Advertisement
X
ICC Champions Trophy 2025 (Getty)
ICC Champions Trophy 2025 (Getty)

Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में चल रहे ताजा हालात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की पेशकश की है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब एक ठोस लिखित समझौता हो. पाकिस्तान का कहना है कि भारत में अगर कोई ग्लोबल टूर्नामेंट आयोजित होगा तो उसे भी ये ऑप्शन मिलना चाहिए. यानी कुल म‍िलाकर पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेलेगा तो वह भी नहीं खेलेंगे. 

Advertisement

'क्रिकइंफो' की रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने प‍िछले सप्ताह के आख‍िरी में दुबई में ICC और BCCI के साथ बैठकों में अपना प्रस्ताव रखा. इसमें उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आगे तक एक दीर्घकालिक समझौते की मांग की. इसमें पाकिस्तान के भारत में आयोजित ग्लोबल टूर्नामेंट के दौरान बाहर खेलने का प्रावधान शामिल हैं. हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि ये प्रावधान अगले तीन वर्षों के लिए हैं या 2031 में मौजूदा राइट्स साइकल के एंड तक.

2031 तक भारत को तीन वर्ल्ड लेवल के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है. इनमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका के साथ (फरवरी), 2029 चैंपियंस ट्रॉफी (अक्टूबर) और 2031 वर्ल्ड कप बांग्लादेश के साथ (अक्टूबर-नवंबर) शामिल हैं. वहीं 2025 का महिला वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. 

हालांकि सहमेजबानी वाले में टूर्नामें में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के किसी भी मैच में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जैसी समस्या होगी. अगला एशिया कप अक्टूबर 2025 में भारत में खेला जाना है, हालांकि यह आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. 

Advertisement

IPL
PCB चीफ मोहस‍िन नकवी ने कहा पाकिस्तान का सम्मान जरूरी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को दुबई में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'हम क्रिकेट के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ होगा, वह करेंगे, अगर हम कोई अन्य फॉर्मूला अपनाते हैं (पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेजबानी के अलावा) तो यह समानता के आधार पर किया जाएगा. पाकिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उसका सम्मान है, बाकी सब चीजें बात की हैं.

नकवी ने कहा था- एकतरफा व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता कि हम भारत जाते रहें, लेकिन वे पाकिस्तान न जाएं, जो भी हो, वह समानता के आधार पर होना चाहिए. 

BCCI ने चैम्प‍िंयस ट्रॉफी पर साधी चुप्पी 
र‍िपोर्ट के मुताब‍िक- बीसीसीआई ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन संकेत हैं कि वह अपने यहां आयोजित टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर आईसीसी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम निर्णय लेने से पहले पीसीबी के प्रपोजल पर बैठक करेगा. वहीं पीसीबी और बीसीसीआई दोनों को अपनी-अपनी सरकारों से उस निर्णय की पुष्टि करवानी होगी, आईसीसी ने उस बैठक के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय की है. 

कुल मिलाकर टूर्नामेंट के लिए ऑप्शन वही हैं जो पिछले सप्ताह बोर्ड की बैठक में थे. या तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगा जिसमें टीम इंड‍िया अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलेगा, या फिर पूरा टूर्नामेंट किसी अन्य देश में आयोजित किया जाएगा, या फिर टूर्नामेंट भारत के बिना ही आयोजित किया जाएगा. पिछले सप्ताह हुई बैठक में पीसीबी को बीसीसीआई के साथ अलग से बातचीत करने का समय देने का फैसला किया गया था, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके. 

Advertisement

बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया था कि भारत सरकार ने टीम इंड‍िया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पिछले शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता ने कहा कि "सुरक्षा कारण" का मतलब है कि भारत यात्रा करने के लिए तैयार नहीं है. 

जय शाह आईसीसी ICC बैठक की अध्यक्षता करेंगे...
साल 2019 से BCCI सचिव रहे जय शाह ने 1 दिसंबर को ICC अध्यक्ष का पदभार संभाला है. ICC के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा अंतरिम चेयरमैन के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे को संभाल रहे हैं, लेकिन यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अगली ICC बोर्ड मीटिंग में BCCI का प्रतिनिधि कौन होगा.  माना जा रहा है कि यह बैठक चैम्पियंस ट्रॉफी पर होगी, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि यह शाह के कार्यकाल की शुरुआत करने के लिए एक शिष्टाचार भेंट हो सकती है. 

1996 के बाद पाकिस्तान का यह पहला ICC इवेंट 
1996 के वर्ल्ड कप आयोजन के के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, तब भारत और पाकिस्तान भी इस आयोजन का को-होस्ट था. लेकिन इस घटना के बाद इसकी संभावना बहुत कम है. 

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज 
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

Advertisement

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसको  'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement