Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला हो रहा है. पाकिस्तान में इसके मुकाबले तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) के अलावा दुबई में होंगे.
टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) वर्तमान में अपने पुनर्निर्मित स्टेडियमों का उद्घाटन कर रहा है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करेंगे. लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम और कराची में नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भागीदारी वाली वनडे ट्रायंगुलर सीरीज के दौरान किया गया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पड़ोसी देश में टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया है.
हालांकि PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में खेलने वाली टीमों की सुरक्षा का वादा किया था. अब, सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो रही हैं जो सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रही हैं.
BIG NEWS 🚨 MASSIVE chaos at the ICC Champions Trophy 2025 opening ceremony in Karachi!
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 13, 2025
Pakistani fans climbed the stadium fence near the VIP entry during the event.
Pakistani Audience even vandalized the arrangements.
Indian Cricket team did not go to Pakistan due to security… pic.twitter.com/Wl2vBMTGBB
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए फैन्स स्टेडियम की दीवारों पर चढ़ रहे. वायरल पोस्ट में दावा है- स्टेडियम के वीआईपी सेक्शन पर 'आक्रमण' किया जा रहा था. हालांकि आजतक डॉट इन इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है.
باتیں ٹاپ لیول سکیورٹی کی ہو رہی ہے . لیکن لوگ کیسے کراچی سٹیڈیم میں داخل ہو رہے ہیں#PakistanCricket @MohsinnaqviC42 @aaliaaaliya @Shoaib_Jatt pic.twitter.com/rM5ypS6Wie
— Humma_javeed (@hummajaved701) February 13, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें भारत और सेमीफाइनल के मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची बाकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. यह प्रमुख इवेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल की वेन्यू भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर भारत खिताब के निर्णायक मुकाबले के लिए क्वालिफाई करने में सफल होता है तो यह दुबई में होगा, अन्यथा यह मेगा इवेंट पाकिस्तान में होगा.
"They want Kashmir!" Meme fest begins after #video of #Pakistan fans climbing #Karachi stadium wall to enter ground goes #viral #PakistanCricket #news #Cricket #ChampionsTrophy pic.twitter.com/pZTwiXIr1k
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) February 14, 2025
1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. 1996 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के किसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे