scorecardresearch
 

Travis Head vs India: मूंछों वाले ख‍िलाड़ी से सावधान रहे रोहित ब्रिगेड... 2 बार तोड़ा टीम इंड‍िया का सपना, दुबई में बदला लेने का द‍िन

Travis Head vs India: मूंछों वाले ख‍िलाड़ी यानी ट्रेव‍िस हेड, वो जब भी भारतीय टीम के ख‍िलाफ किसी ICC टूर्नामेंट के मुकाबले में चलते हैं तो खतरनाक खिलाड़ी बनकर उभरते हैं. वो 2 बार ICC के टूर्नामेंट में टीम इंड‍िया का सपना तोड़ चुके हैं.

Advertisement
X
Travis Head
Travis Head

Travis Head vs India: ट्रेविस हेड... मूंछों वाला वो ख‍िलाड़ी जो ICC वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंजर्ड था, इसके बावजूद उनको ऑस्ट्रेलिया की तब वर्ल्ड कप टीम मे जगह मिली. हेड तब कंगारू टीम के शुरुआती 5 मैचों में नहीं थे. उनको धर्मशाला में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने उनकी 109 रनों की पारी महज 67 गेंदों पर खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े. वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल और फाइनल में ट्रेव‍िस हेड 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. 

Advertisement

इसके बाद ट्रेव‍िस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत के ख‍िलाफ महज 120 गेंदों पर 137 रनों की सधी हुई पारी खेली, नतीजतन कंगारू टीम ने छठी बार ODI वर्ल्ड कप का ख‍िताब अपने नाम किया.  अपनी उस पारी से तब ट्रेव‍िस हेड ने महज 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बैंड बजाया.

उससे पहले उन्होंने 7-11 जून 2023 के बीच लंदन के 'द ओवल' में टीम इंडिया की WTC फाइनल में हालत खराब की थी. उस मैच में भी ट्रेव‍िस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब ऑस्ट्रेल‍िया ने WTC फाइनल को 209 रनों से जीता था. खास बात यह है कि वो तब भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे.  

यानी एक बात तो साफ है कि ट्रेव‍िस हेड भारत और ICC टूर्नामेंट जीतने के बीच बड़ी दीवार बन जाते हैं. भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में हेड ने 43.13 की औसत से 345 रन बनाए हैं. वहीं ट्रेव‍िस हेड के ओवरऑल आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 72 वनडे मुकाबलों में 2728 रन 44.00 के एवरेज से बनाए हैं. 

Advertisement
Travis
ट्रेव‍िस हेड 2023 WTC फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान 

ट्रेव‍िस हेड का हाल में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ फॉर्म भी शानदार रहा था. जहां उन्होंने 5   टेस्ट मैचों में 448 रन 56.00 के एवरेज से बनाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी थे. 

ICC T20 वर्ल्ड कप में भारत के ख‍िलाफ थे टॉप स्कोरर 
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच किसी ICC टूर्नामेंट में हाल‍िया भ‍िड़ंत  24 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली थी. तब भारत ने ग्रुप 1 के सुपर 8 मुकाबले में रोहित शर्मा के 92 रनों की बदौलत 20 ओवर्स में 205 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेल‍िया यह मुकाबला 24 रनों से हार गया, लेकिन ट्रेव‍िस हेड ने ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से 76 रनों की पारी खेली थी. वह तब भी अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे. 

भारत के ख‍िलाफ पहली बार चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का मुकाबला 
खास बात यह है कि दुबई में मंगलवार (4 मार्च) को होने वाला मुकाबला ट्रेव‍िस हेड का भारत के ख‍िलाफ चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला होगा. उन्होंने अब तक 5 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबलों में 5 मैचों में 136 रन 136 के एवरेज से ही बनाए हैं. 

ऑस्ट्रेल‍िया से ज्यादा ट्रेव‍िस हेड से मुकाबला...
दिनेश कार्तिक का मानना ​​है कि नॉकआउट मैचों में भारत की मानसिक बाधा ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ट्रेविस हेड के खिलाफ ज्यादा रही है.  हेड ने हाल ही में आईसीसी फाइनल में बड़ी पारियां खेलकर भारत को परेशान किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement