scorecardresearch
 

Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फोटोशूट के ल‍िए रोहित नहीं जाएंगे पाकिस्तान? BCCI ने न‍िकाली PCB की हेकड़ी

Rohit Sharma, Champions Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ये साफ हो चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान की फ‍िर से एक बार फ‍िर टूर्नामेंट को लेकर हेकड़ी निकल गई है.

Advertisement
X
Rohit Sharma-Babar Azam
Rohit Sharma-Babar Azam

ICC Champions Trophy 2025 Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, पर इससे ठीक पहले रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ज‍िससे पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. 

Advertisement

दरअसल, रोहित शर्मा को लेकर अब तक यह कंफ्यूजन बना हुआ है कि वह चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. पर इसे लेकर अब एक अहम जानकारी सामने आई है, इससे ये साफ हो गया है कि रोहित शर्मा कप्तानों की फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. 

पाकिस्तान में कप्तानों का प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जो 16 और 17 फरवरी को होनी तय है. ऐसे में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की तरफ से ये बात एकदम स्पष्ट हो चुकी है कि रोहित शर्मा किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएंगे.  हालांकि अभी भी इसके आध‍िकार‍िक ऐलान का इंतजार करना होगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का इस पर क्या स्टैंड होगा, यह भी देखने वाली बात होगी. 

भारतीय टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. ज‍िसकी घोषणा 18-19 जनवरी को होने वाली बीसीसीआई की मीटिंग के बाद हो सकता है. टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. वहीं अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये भी मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे. 

Advertisement

rohit

19 फरवरी को होगा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 
आठ देशों का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जिसमें पहले मैच में मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत का अभियान अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. भारत और गत चैंपियन पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

4 वेन्यू पर होंगे मुकाबले 
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.


चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement