scorecardresearch
 

मौजूदा सदस्यों को ताक पर रखकर विस्तार नहीं किया जा सकताः आईसीसी

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विव रिचर्ड्सन ने चेताया है कि मौजूदा सदस्यों को ताक पर रखकर खेल का विस्तार नहीं किया जा सकता लेकिन साथ ही कहा कि अधिकारी चाहते हैं कि खेल अमेरिका में खुद को स्थापित करे.

Advertisement
X
डेव रिचर्ड्सन
डेव रिचर्ड्सन

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विव रिचर्ड्सन ने चेताया है कि मौजूदा सदस्यों को ताक पर रखकर खेल का विस्तार नहीं किया जा सकता लेकिन साथ ही कहा कि अधिकारी चाहते हैं कि खेल अमेरिका में खुद को स्थापित करे.

Advertisement

रिचर्ड्सन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार गत चैम्पियन भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे बोर्ड की रणनीति में थोड़ा बदलाव आया है. हम ऐेसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हम 44 सदस्यों से क्रिकेट खेलने वाले 106 सदस्य बनने का प्रयास कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'अब हमने महसूस किया है कि विस्तार के लिए खुद को कमजोर नहीं कर दें. हमारे पास टेस्ट देश हैं, जिंबाब्वे इनमें से एक है, शायद वेस्टइंडीज भी जहां हमें सतर्क रहना होगा कि वे पीछे नहीं छूट जाएं.'

रिचर्डसन ने कहा, 'मुझे लगता है हमारा ध्यान मजबूत होने का प्रयास करने पर होना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर रिचर्ड्सन की इस टिप्पणी की आयरलैंड के बल्लेबाज एड जोयस ने आलोचना की है जिनकी एसोसिएट टीम ने पूल चरण में टेस्ट टीमों में शामिल वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दोनों को हराया था. जोयस ने ट्विटर पर लिखा, 'खुद को कमजोर नहीं करें? यह रवैया क्रिकेट को सच्चा वैश्विक खेल बनाएगा. खून खौल रहा है.'

Advertisement

रिचर्ड्सन ने साथ ही इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या मौजूदा 14 से घटाकर 10 करने का भी समर्थन किया. रिचर्ड्सन ने हालांकि अमेरिका में क्रिकेट को स्थापित करने का समर्थन करते हुए कहा, 'अमेरिका एक ऐसे देश का उदाहरण है जिसमें काफी क्षमता है.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में जिंबाब्वे से अधिक खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह न्यूजीलैंड में खेल रहे खिलाडि़यों के काफी करीब है.' रिचर्ड्सन ने कहा, 'अगर यूएई वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकता है तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि अमेरिका नहीं कर सकता. अगले कुछ वर्षों में हमारी इस पर नजर रहेगी.'

Advertisement
Advertisement