लाहौर में पीएसएल 2 के फाइनल मैच का सफल आयोजन होने के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को बड़ा तोहफा देते हुए ये ऐलान किया है कि वह सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए विश्व एकादश टीम को लाहौर भेजेगी.
इस टूर्नामेंट का नाम 'द इंडिपेंडेंस कप' है जिसे पाकिस्तान में 8 वर्ष बाद शीर्ष स्तरीय क्रिकेट शुरू करने के लिए आयोजित किया जाएगा. इस फैसले से विदेशी टीमो को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित करने वाली जो पीसीबी की मुहिम थी उसको बल मिला है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी नजम सेठी ने इसकी पुष्टि की है.
पीसीबी के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि विश्व एकादश 22 से 29 सितंबर के बीच लाहौर में चार टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. सेठी ने कहा कि पीसीबी ने इस दौरे को लेकर अब तक गोपनीयता बरती थी क्योंकि उसे लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के सफल आयोजन का इंतजार था.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल हमें पाकिस्तान में और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिलेगा. इसके अलावा पीसीबी ने कहा है कि वह इस साल पाकिस्तान में खेलने के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका के संपर्क में है क्योंकि पाकिस्तान को अक्टूबर में श्रीलंका की मेजबानी करनी है इसलिए वह श्रीलंका बोर्ड को मनाने की कोशिश कर रहा है कि वे इस सीरीज के कुछ मैच पाकिस्तान में खेलें. पीसीबी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्व एकादश दौरा चार्ल्स जाइल्स क्लार्क के प्रयासों से संभव हो पा रहा है जो पाकिस्तान क्रिकेट पर आईसीसी के विशेष कार्यबल के प्रमुख हैं.