अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की दो दिवसीय सालाना क्रिकेट समिति की बैठक शुक्रवार से मुम्बई में शुरू होगी.
इस बैठक में बल्ले तथा गेंद के बीच संतुलन, अवैध गेंदबाजी एक्शन, आईसीसी खेलने के हालात, अंपायरिंग और आचार संहिता में तकनीक के प्रयोग पर बातचीत होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले इस समिति के प्रमुख हैं और आईसीसी प्रमुख एन. श्रीनिवासन तथा मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन इसके सदस्य हैं.
इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप का रिव्यू पेश किया जाएगा.
साथ ही साथ इस बैठक में खिलाड़ियों के व्यवहार सहित क्रिकेट में तकनीक के उपयोग और आचार संहिता पर भी चर्चा होगी.
इस बैठक की सिफारिशें आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति और आईसीसी बोर्ड को दी जाएगी जिसकी बैठक 22 से 26 जून तक बारबाडोस में होगी.
इनपुटः भाषा