आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ये जीत दर्ज की.
कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया जिसे उनके तेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड की टीम को 25.4 ओवर में 130 रन आउट कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड की टीम अब तक तीन वर्ल्ड कप के 14 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. एडिलेड में 20 मार्च को होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस की कवायद में ऊपर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने 47 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए.
वहीं बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरे डेविड वार्नर ने सिर्फ छह गेंद में नाबाद 21 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. एरोन फिंच ने 20 और शेन वाटसन ने 24 रन बनाए जबकि जेम्स फॉकनेर 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों काइल कोएत्जर (0) और क्रेग मैकलियॉड (22) को पवेलियन भेजा. वह अब तक पांच मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं जबकि भारत के मोहम्मद शमी के इतने ही मैचों में 15 विकेट हैं. कमिंस ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शेन वाटसन को एक विकेट मिला. वाटसन ने विरोधी कप्तान प्रेस्टन मोम्मसेन को खाता खोलने का मौका दिए बिना आउट किया जबकि कमिंस ने फ्रेडी कोलमैन को शून्य पर पवेलियन भेजा.
स्कॉटलैंड के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज मैट मचान ने 40 रन बनाए. वहीं जोश हार्वे ने 26 और माइकल लीस्क ने नॉटआउट 23 रन बनाए. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की. बारिश के कारण 25वें ओवर के बाद खेल कुछ समय रोकना पड़ा था. खेल बहाल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बाकी दो विकेट चार गेंद के भीतर ले लिए.