आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए मैच में न्यूजीलैंड ने दिल थाम देने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 बाल शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के 288 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 290 रन बनाकर मैच जीता. बांग्लादेश भले ही मैच हार गया हो लेकिन उसने ये साफ कर दिया है कि क्वार्टर फाइनल में उसे कोई भी टीम हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती है.
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे मार्टिन गुप्टिल, उन्हें 105 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बांग्लादेश की ओर से साकिब अल हसन ने चार विकेट झटके. हैमिल्टन के सेडन पार्क में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच इतना रोचक होगा ये शायद ही किसी ने सोचा होगा. आखिरी रन तक मैच में रोमांच बना रहा और बांग्लादेश ने कीवी टीम को कड़ी टक्कर दी.
साउदी-विटोरी छाए
कोरी एंडरसन के आउट होने के बाद टिम साउदी और डेनियल विटोरी के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी थी. इन दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और आखिरी विकेट के लिए 9 गेंद पर 21 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को बड़े उलटफेर से बचाया. विटोरी ने 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा तो नहीं साउदी ने 49वें ओवर में चौका छक्का जड़कर कीवी टीम को जीत दिलाई. साउदी 6 गेंद पर 12 रन बनाकर और विटोरी 10 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
जब जीत की राह से भटकी कीवी टीम...
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 33 रनों तक दो विकेट गंवा दिए कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (8) और केन विलियम्सन (1) सस्ते में निपटे तो लगा कि बांग्लादेश आसानी से मैच जीत सकती है. लेकिन मार्टिन गुप्टिल और रोस टेलर ने पारी को संभाला. दोनों ने स्कोर 164 रनों तक पहुंचाया ही था कि साकिब ने एक बार फिर कीवी टीम को गुप्टिल के रूप में बड़ा झटका दे दिया. 164 पर दो विकेट से देखते ही देखते न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 219 रन हो गया.
ग्रैंट इलियट ने कम किया प्रेशर
इलियट ने टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. इलियट ने 34 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. इस पारी के जरिए उन्होंने रिक्वायर्ड रनरेट को बहुत ऊपर नहीं जाने दिया. रोस टेलर हालांकि धीरे धीरे ही खेलते रहे. इलियट का विकेट रुबेल हसन के खाते में गया जबकि नासिर हुसैन ने रोस टेलर को पवेलियन भेजा.
एंडरसन ने किया बांग्लादेश का 'बंटाधार...'
कोरी एंडरसन आए और बांग्लादेश का बंटाधार करके आउट हुए. उन्होंने आते ही चौके छक्के जड़ने शुरू कर दिए. बढ़ते रिक्वायर्ड रनरेट के बीच एंडरसन ने 26 गेंद पर 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके जड़े.
छक्का फिर गिरा विकेट
कोरी एंडरसन लग रहा था कीवी टीम को जीत तक पहुंचा देंगे और नासिर हुसैन के ओवर में जब छक्का जड़ा तो लगा अब मैच जल्द ही निपट जाएगा, लेकिन मैच का क्लाइमेक्स अभी बाकी था. लॉन्ग ऑन पर लॉन्ग छक्का और फिर सीधा क्लीन बोल्ड. फ्लैटर डिलीवरी को कोरी फिर से छक्के के लिए भेजना चाहते थे लेकिन गेंद उनके स्टंप पर जा लगी और कीवी फैन्स की सांसे थम सी गईं. कोरी पवेलियन लौटे और साउदी क्रीज पर आए. इसके बाद जो कुछ हुआ वो आप पहले ही पढ़ चुके हैं.
रोस टेलर का 50 का 'स्लो' रिकॉर्ड
इन सबके बीच रोस टेलर ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने इस वर्ल्ड कप की तीसरी सबसे धीमी 50प्लस रनों की पारी खेली. उन्होंने 97 गेंद पर 56 रन बनाए. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवरी टॉप पर हैं जिन्होंने 110 गेंद पर 54 रन बनाए थे जबिक यूएई के स्वप्निल पाटिल ने 100 गेंद पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
गुप्टिल का पहला सैंकड़ा
मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ा. मैकुलम और विलियम्सन का विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने बिना किसी प्रेशर के स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया. खुलकर शॉट्स खेले और जीत की नींव रखी. वनडे क्रिकेट में ये गुप्टिल का दूसरा सैंकड़ा था.
महमुद्दुल्लाह का चला 'बल्ला'
अब बात बांग्लादेश की पारी की. महमुद्दुल्लाह ने ऐतिहासिक पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया. इस बल्लेबाज ने कीवियों की कसी गेंदबाजी के सामने 123 गेंदों 128 रनों की पारी खेली और एक छोर से बांग्लादेश को संभाले रखा. बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन इस बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा. सौम्य सरकार के साथ 90 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने साकिब के साथ 34, मुशफिकुर रहीम के साथ 31 और सबीर रहमान के साथ 78 रनों की अहम साझेदारियां की. रहमान ने 23 गेंद पर 40 रनों की तेज पारी खेली.