scorecardresearch
 

CWC15: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए. श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 47 ओवर में 240 रनों पर ढेर हो गई.  देखें मैच का स्कोरकार्ड.

Advertisement
X
File photo: श्रीलंका के बल्लेबाज जयवर्धने और जीवन मेंडिस
File photo: श्रीलंका के बल्लेबाज जयवर्धने और जीवन मेंडिस

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए. श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 47 ओवर में 240 रनों पर ढेर हो गई.  देखें मैच का स्कोरकार्ड.

इससे पहले श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान और लिहिरु थिरिमने ने पारी की शुरुआत की. अर्थशतक बनाने के बाद लिहिरु थिरिमने 52 रन पर आउट हो गए. मैच में दिलशान ने नाबाद 161 रन बनाकर और संगाकारा 105 रन बनाए.

Advertisement

एक रोचक बात ये है कि श्रीलंका आज तक बांग्लादेश से चार बार ही हारा है और चारों बार ही बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा किया है. इस मैच में भी बांग्लादेश ने ही लक्ष्य का पीछा किया और उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच मेलबर्न में खेला गया.

यह कुमार संगकारा का 400वां वनडे मैच है. सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने के बाद 400 या इससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले संगकारा दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं. खास बात ये है कि इन चार खिलाड़ियों में से तीन श्रीलंकाई और एक भारतीय खिलाड़ी हैं.

प्लेइंग इलेवन-

श्रीलंकाः

बांग्लादेशः

Advertisement
Advertisement