क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन पुराना है और बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो बॉलीवुड टीम इंडिया को चीयरअप करने में कभी पीछे नहीं रहता है. वर्ल्ड कप के लिए नाइकी टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लेकर आई तो अब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज इसे पहनकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का है. दीपिका ने टीम इंडिया की जर्सी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर के टाइट्स पहन रखी है. उन्होंने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-
Who will #bleedblue with me? Victory in 2015. @bcci @nikecricket pic.twitter.com/yuWXFpGN8d
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 15, 2015
#BleedBlue #riseasone goodluck team india @nikecricket pic.twitter.com/JNCnc3yvKg
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 15, 2015