scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हराया

वर्ल्ड कप 2015 के ग्रुप ए के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 41.5 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई.

Advertisement
X
एरोन फिंच
एरोन फिंच

Advertisement

वर्ल्ड कप 2015 के ग्रुप ए के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 41.5 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई. एरॉन फिंच के बेहतरीन शतक और मिशेल मार्श की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम टिक नहीं पायी. देखें स्कोरकार्ड...

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 98 रन जेम्स टेलर ने बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए. टेलर के अलावा क्रिस वोक्स ने 37 और इयान बेल ने 36 रन का योगदान दिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट मिशेल मार्श ने झटके, जबकि मिशेल स्टार्ट और मिशेल जॉनसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

Advertisement

इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा. एंडरसन ने 8 रन का योगदान दिया और उन्हें मैक्सवेल ने रन आउट किया. जबकि 9वें विकेट के रूप में स्टीवन फिन पवेलियन लौटे. फिन ने इंग्लैंड के कुल योग में 1 रन का योगदान दिया. उन्हें मिशेल जॉनसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

इंग्लैंड को 8वां झटका जेम्स ब्रॉड के रूप में लगा. उन्हें मिशेल स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया और बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया. इससे पहले सातवें विकेट के रूप में क्रिस वोक्स इंग्लैंड की ओर से 37 रन बनाकर आउट हुए. वोक्स को जॉनसन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया.

छठे विकेट के रूप में जोस बटलर आउट हुए, शॉर्ट कवर पर स्टीवन स्मिथ ने उनका शानदार कैच लपका. मोईन अली और गैरी बैलेंस दोनों 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि ईयान बेल 36 व जो रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. इयोन मोर्गन बिना खाता खोले ही मार्श का चौथा शिकार बने. अली को मिशेल स्टार्क ने आउट किया वहीं बैलेंस, बेल, रूट और मोर्गन को मिशेल मार्श ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच (135), कप्तान जॉर्ज बेली (55) और ग्लेन मैक्सवेल (66) ने बेहतरीन पारियां खेली. इंग्लैंड की ओर से आखिरी ओवर में हैट्रिक समेत स्टीवन फिन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके.

Advertisement

उन्होंने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके. स्मिथ ने 10 ओवर में 71 रन देकर 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने ब्रैड हैडिन (31), ग्लेन मैक्सवेल (66) और मिशेल जॉनसन (0) के विकेट झटके.

फिंच ने 128 गेंद पर 135 रन बनाए, फिंच इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने. इसके अलावा फिंच वर्ल्ड कप डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई जबकि दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने. फिंच और बेली के बीच चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद मार्श ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. फिंच और वॉर्नर ने 7 ओवर तक 52 रन बना लिए थे. जब लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत कर चुका है तभी स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया. उन्होंने पहले तो वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया और फिर शेन वाटसन को बिना खाता खोले ही जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया.

वॉर्नर ने 18 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 22 रनों की पारी खेली. स्टीवन स्मिथ भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने.

Advertisement

तीन ओवर तक इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी की इसके बाद एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने हाथ खोलने शुरू किए. ब्रॉड के ओवर में इन दोनों ने मिलकर 15 रन बटोरे. जबकि एंडरसन के अगले ही ओवर में 18 रन ठोक डाले. तीन ओवर तक 8 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 ओवर में 41 रन ठोक डाले.

3rd over ऑस्ट्रेलियाः 8/0, वार्नर-4, फिंच-4, एंडरसन 2-0-5-0
एंडरसन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर वार्नर ने कोई रन नहीं बनाया, दूसरी गेंद भी डॉट. एंडरसन ने लगातार चार गेंद डॉट फेंकी. पांचवी गेंद पर 2 रन बने. एंडरसन कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

2nd over ऑस्ट्रेलियाः 6/0, वार्नर-2, फिंच-4, ब्रॉड 1-0-3-0
दूसरी छोर से गेंदबाजी की कमान संभाली है स्टुअर्ट ब्रॉड ने. वार्नर फिर से क्रीज पर ऑउटसाइड ऑफ गेंद को मिड-ऑफ पर खेला पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर वार्नर ने फिंच को मौका दिया. फिंच ने दो रन के लिए लॉन्ग लेग पर खेला. भाग्यशाली रहे फिंच की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए गई. अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं.

1st over ऑस्ट्रेलियाः 3/0, वार्नर-1, फिंच-2, एंडरसन 1-0-3-0
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और एरोन फिंच पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर फेंकने आए हैं. वार्नर एंडरसन की पहली गेंद खेलेंगे. पहली गेंद वार्नर ने अच्छे से डिफेंड की. दूसरी गेंद थोड़ी नीची रही वार्नर ने फिर से डिफेंसिव शॉट खेला. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर वार्नर ने अपना खाता खोला और ऑस्ट्रेलिया का भी. मैच में अपनी पहली गेंद खेलने के लिए क्रीज पर फिंच आ गए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. DROPPED चौथी गेंद पर स्क्वायर लेग कैच ड्रॉप. एंडरसन काफी निराश नजर आए. फिंच को मिला जीवनदान और दौड़कर दो रन भी पूरे किए. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

Advertisement

Team news बोपारी की जगह बैलेंस को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:



Toss result वर्ल्ड कपः इंग्लैंड का टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह जॉर्ज बेली टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Match details वर्ल्ड कप 2015: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
टूर्नामेंटः आईसीसी वर्ल्ड कप
मैचः ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
ग्राउंडः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
अंपायरः अलीम दार, कुमार धर्मसेना
मैच रेफरीः जेफ क्रो
आईसीसी वर्ल्ड का दूसरा मैच ग्रुप ए की दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. ट्राई सीरीज के फाइनल के बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. नंबर वन रैंकिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया जबर्दस्त फॉर्म में है लेकिन इंग्लैंड टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement