क्रिकेट की दुनिया में ‘चोकर्स’ कहलाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली बार नॉकआउट दौर में जीत दर्ज की है. श्रीलंका को हराकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा. इससे पहले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 1999 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में था जब अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई कर दिया था. 2015 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में क्या बदलाव हुए, देखें एक नजर.
1. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक 60 वनडे मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से दोनों टीमों ने 29-29 मुकाबले जीते हैं. एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है और अन्य मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
2. वर्ल्ड कप में अब तक इन दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं. इनमें से तीन अफ्रीका ने और एक श्रीलंका ने जीता है जबकि एक टाई रहा.
3. श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से जीत दक्षिण अफ्रीका की इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को 8 से अधिक विकेटों से हराया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने एक वनडे मैच में 7 विकेट लिए. इमरान ताहिर ने चार जबकि जे पी डुमिनी ने तीन विकेट लिए. यह चौथा मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाजों ने एक वनडे में 7 विकेट लिए.
4. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने चार विकेट लिए. अब इस टूर्नामेंट में उनके विकेटों की संख्या 15 हो गई है. अब वो 2015 वर्ल्ड कप के सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर्स बन गए हैं. इमरान ताहिर ने चौथी बार महेला जयवर्धने का विकेट लिया. 36 वर्षीय ताहिर का यह 37वां मैच था और अब उनके विकेटों की संख्या 70 हो गई है. उन्होंने सबसे अधिक बार महेला जयवर्धने को ही आउट किया है.
5. टूर्नामेंट में 15 विकेट लेकर अब इमरान ताहिर सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मोर्ने मोर्केल (14 विकेट) को पीछे छोड़ा है. इनके अलावा डेल स्टेन (10 विकेट) और काइल एबोट (9 विकेट) और इस मैच में हैट्रिक लेने वाले जे पी डुमिनी (5 विकेट) प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वो अब एक वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल लांस क्लूजनर (17 विकेट, 1999 वर्ल्ड कप) के नाम पर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एलेन डोनाल्ड (16 विकेट, 1999 वर्ल्ड कप) हैं.
6. जे पी डुमिनी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर हो गए हैं. 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में डुमिनी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, कुलसेखरा और थरेंडु कौशल के विकेट लिए.
7. श्रीलंका की ओर से राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज पीएच थरेंडु कौशल ने श्रीलंका के लिए डेब्यू किया. इंग्लैंड के वेन लार्किंस (1979, सेमीफाइनल) के बाद कौशल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के नॉक आउट राउंड में डेब्यू किया है.
8. सिडनी में खेला गया यह 150वां वनडे मैच था. सबसे अधिक वनडे आयोजित करने वाले ग्राउंड्स में सिडनी दूसरे नंबर पर है. इससे ज्यादा मैच केवल शारजाह (218) में खेले गए हैं.
9. 2015 वर्ल्ड में ऐसा पहला मैच जिसमें एक भी छक्का नहीं लगे.
10. कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई पारी में सर्वाधिक 45 रन बनाए तो डी कॉक (78) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए. डी कॉक का वर्ल्ड कप में यह पहला अर्धशतक था.
11. इस वर्ल्ड कप में फिलहाल कुमार संगकारा (541) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. क्वार्टर फाइनल मैच में 45 रनों की पारी के दौरान वो एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर (673 और 523), मैथ्यू हेडेन (659), महेला जयवर्धने (548), रिकी पोंटिंग (539) और तिलकरत्ने दिलशान (500) पहले ही इस लिस्ट से जुड़े बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.
12. कुमार संगकारा का यह वर्ल्ड कप में 37वां मैच था और अब उनके कुल रनों की संख्या 1532 हो गई है.
13. संगकारा ने इसी वर्ल्ड कप के दौरान सबसे सफल विकेटकीपर होने का गौरव भी प्राप्त किया. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 54 बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने गिलक्रिस्ट के 52 कैच और स्टंप्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
14. महेला जयवर्धने का भी यह आखिरी वर्ल्ड था और उन्होंने सबसे अधिक 40 वर्ल्ड कप मैच खेलने के मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की. जयवर्धने ने पूरे 1100 रन बनाए हैं. वो संगकारा (1,532 रन) और जयसूर्या (1,165 रन) के बाद वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं.
15. 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सबसे तेज 100 रन बनाए. 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर बना ये 100वां रन.
16. इस मैच के दौरान पहली बार 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीवी प्रसारण के दौरान टीवी अंपायर और फील्ड अंपायर के बीच बातचीत भी प्रसारित की गई.