scorecardresearch
 

ICC cricket world cup 2015: रिकॉर्ड्स की झड़ी के बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल ए के मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया है. शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने 104 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए हैं. टिम साउदी ने तीन विकेट लिए हैं.

Advertisement
X
इंग्लैंड की हालत खस्ता
इंग्लैंड की हालत खस्ता

आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल ए के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के बाद ब्रेंडन मैकुलम की आतिशी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. साउदी और मैकुलम ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली.

Advertisement

124 रनों के आसान से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. वनडे इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए यह तीसरा सबसे अच्छा रन चेज है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 2003 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 109 रन चेज किए थे और इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने 12.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड के 118 रनों के लक्ष्य को सफलता से पीछा किया था.

केन विलियम्सन 9 और रोस टेलर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से वोक्स ने दो विकेट लिए. स्टीवन फिन सबसे महंगे गेंदबाज रहे और 2 ओवर में 49 रन खर्च डाले.

क्रिस वोक्स ने मार्टिन गुप्टिल को 10वें ओवर में आउट करके न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. गुप्टिल 22 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. मैकुलम 25 गेंद पर 77 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे. इससे पहले कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी का अपनी ही रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 18 गेंद पर पचासा जड़ डाला. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े. स्टीवन फिन के छठे ओवर में मैकुलम ने छक्के से पचासा पूरा किया और फिर लगातार तीन छक्के और जड़े.

Advertisement

इससे पहले मेजबान न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को महज 123 रनों पर समेट दिया था. टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके. शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया. 

57 रनों तक तीन विकेट गंवाने के बाद जो रूट और इयोन मोर्गन ने पारी संभालने की कोशिश की दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. डेनियल विटोरी ने इस साझेदारी को तोड़ा और मोर्गन को आउट किया. मोर्गन 17 रन बनाकर मिलने को कैच थमा बैठे. 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोर्गन आउट हुए तो 27वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर टेलर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद साउदी ने बटलर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. बटलर 3 रन बनाकर आउट हुए.

इसी ओवर में साउदी ने क्रिस वोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. आउटस्विंगर गेंद पर वोक्स पूरी तरह बीट हुए और गिल्लियां बिखर गईं. इंग्लैंड ने 29वें ओवर तक ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड को आठवां झटका लगा. ब्रॉड 4 रन बनाकर साउदी की गेंद पर विटोरी को कैच थमा बैठे. इसके बाद स्टीवन फिन भी साउदी की ही गेंद पर पवेलियन लौटे. साउदी ने अभी तक 7 विकेट लिए हैं और उनमें से चार बल्लेबाजों क्लीन बोल्ड किया है.

Advertisement

आखिरी विकेट के रूप में रूट आउट हुए उन्हें एडम मिलने ने डेनियल विटोरी के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड की पूरी पारी 33.2 ओवर में ही सिमट गई. साउदी के अलावा बोल्ट, विटोरी और मिलने ने एक-एक विकेट लिया.

टिम साउदी ने पारी के पांचवें ही ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया. ईयान बेल महज 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मोइन अली भी 20 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी साउदी ने ही क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद गैरी बैलेंस और रूट के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने बैलेंस का विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया.

टिम साउदी ने रचा इतिहास
वर्ल्ड कप में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भले ही ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर दर्ज हो लेकिन टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के नाम था. बॉन्ड ने 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिया था. साउदी ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके.

Advertisement

इसके अलावा यह साउदी का खुद का भी बेस्ट बॉलिंग फिगर है इससे पहले 33 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर था.

वर्ल्ड कप में यह तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 7 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 वर्ल्ड कप में लिया था, दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही है. एंडी बिकेल ने 2003 वर्ल्ड कप में ही 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट झटके थे.

न्यूजीलैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल में यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. साउदी पहले ऐसे कीवी गेंदबाज बन गए हैं जिसने वनडे में एक पारी में 7 विकेट झटके हों. न्यूजीलैंड पूल ए में टॉप पर है, इस टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही जीते जबकि इंग्लैंड ने दो मैच खेले और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंडः ईयान बेल, मोइन अली, गैरी बैलेंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, जेम्स टेलर, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन.

न्यूजीलैंडः मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, केन विलियम्सन, रोस टेलर, ग्रैंट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल विटोरी, एडम मिलने, टिम साउदी, ट्रेंस बोल्ट.

Advertisement
Advertisement