scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 142 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 142 रन के स्कोर पर समेट दिया.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 142 रन के स्कोर पर समेट दिया.

Advertisement

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 रन के अंदर न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. हालांकि इसके बाद मेकेन और ब्रिंगटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने अर्धशतक जड़े और अपनी टीम को 100 पार पहुंचा दिया. मचान ने 56 और ब्रिंगटन ने 50 रनों की पारियां खेलीं. दोनों की साझेदारी कोरी एंडरसन ने तोड़ी और इसके बाद एंडरसन और विटोरी ने अंत में विकेटों की झड़ी लगाते हुए 36.2 ओवर में ही पूरी टीम को समेट दिया. एंडरसन और विटोरी ने 3-3 विकेट लिए जबकि साउदी और बोल्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए.

टीमें-
न्यूजीलैंडः

मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ग्रांट एलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.
स्कॉटलैंडः

काइल कोएटजर, सी मैकलोइड, हामिश गार्डनर, मैट मचान, प्रीस्टन मोमेसन, रिची ब्रिंग्टन, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, रॉब टेलर, माजिद हक, लेन वॉर्डलॉ.

Advertisement
Advertisement