scorecardresearch
 

चौका रोकने चला था PAK फील्डर यासिर शाह, उतर गई पैंट

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी का लीग मैच खेला जा रहा था अफ्रीकी टीम को 123 गेंद पर 89 रनों की जरूरत थी. एबॉट बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि शाहिद अफरीदी पारी का 27वां ओवर फेंक रहे थे.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब यासिर शाह की उतरी पैंट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब यासिर शाह की उतरी पैंट

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी का लीग मैच खेला जा रहा था अफ्रीकी टीम को 123 गेंद पर 89 रनों की जरूरत थी. एबॉट बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि शाहिद अफरीदी पारी का 27वां ओवर फेंक रहे थे. एबॉट ने लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को दिशा दी और गेंद बाउंड्री लाइन की ओर जाने लगी. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि सभी को हंसी आ गई.

Advertisement

हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तानी फील्डर यासिर शाह चौका रोकने के लिए बाउंड्री पर डाइव लगा बैठे लेकिन चौका नहीं रोक पाए, लेकिन इस कोशिश में उनकी पैंट ही उतर गई. इससे शाहिद अफरीदी निराश दिखे लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फैन्स ने इस घटना का जमकर लुत्फ उठाया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब यासिर शाह की उतरी पैंट

क्रिकेट में ये पहला मौका नहीं है जब फील्डिंग के दौरान किसी खिलाड़ी की पैंट खिसकी हो. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में ऐसे ही विराट कोहली की भी पैंट उतरी थी, लेकिन उन्होंने चौका रोक लिया था. इस मैच में युवराज सिंह भी खेल रहे थे और मैदान पर ही पेट पकड़कर हंसने लगे थे.

देखें क्रिकेट के ऐसी ही घटनाएं, जब फील्डरों की उतरी पैंटः

Advertisement
Advertisement