आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में दक्षिण अफ्रीका ने यूएई को 146 रनों से धो डाला. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 341 रन बनाए थे जवाब में यूएई की टीम 195 रनों पर सिमट गई. स्वप्निव पाटिल 57 रन बनाकर नाबाद लौटे.
एबी डिविलियर्स ने 99 रनों की पारी खेली और दो विकेट भी झटके, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद तौकीर (3) और कामरान शजाद (0) आउट होने वाले 9वें और 10वें बल्लेबाज रहे. फिलैंडर ने मोहम्मद नावेद को पवेलियन भेज यूएई का 7वां विकेट झटका दिया था. नावेद 17 रन बनाकर कप्तान एबी डिविलियर्स को कैच थमा बैठे.
इससे पहले एबी ने अमजद जावेद को आउट करके यूएई को छठा झटका दिया था. इमरान ताहिर ने शैमन अनवर को आउट करके चौथे विकेट की 63 रनों की साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद सकलैन हैदर 7 रन बनाकर आउट हुए.
सकलैन का एबी डिविलियर्स की गेंद पर रोसू ने शानदार कैच लपका. शैमन 64 गेंद पर 39 रन बनाकर रोसू को कैच थमा बैठे. मोर्न मोर्कल ने दूसरा विकेट झटकते हुए यूएई को तीसरा झटका दिया. खुर्रम खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जेपी डुमिनी ने यूएई को दूसरा झटका दिया था. अमजद अली 36 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उनका कैच बेहरडीन ने लपका. इससे पहले एंड्री बेरेंगर 21 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. मोर्न मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला विकेट लिया और बेरेंगर को रोसू के हाथों कैच कराया. रोसू ने गली में एक हाथ से शानदार कैच लपका.
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 341 रन बनाए थे. 96 रनों तक तीन विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर ने संभाला और बड़े स्कोर की नींव रखी. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. मिलर 49 और एबी 99 रन बनाकर आउट हुए.
आखिरी के ओवरों में फरहान बेहरडीन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर 64 रन ठोक डाले. उन्होंने अपनी नॉटआउट पारी के दौरान 5 चौके और तीन छक्के जड़े. बेहरडीन का ये बेस्ट ओडीआई स्कोर भी है. वनडे क्रिकेट में ये उनकी तीसरी फिफ्टी थी.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी ने वनडे क्रिकेट में अपना 45वां पचासा जड़ा. एबी ने 54 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. मिलर हालांकि अनलकी रहे और पचासा पूरा करने से एक रन पहले ही आउट हो गए. मिलर 48 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. मिलर का विकेट मोहम्मद नावेद के खाते में गया. मिलर और एबी के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई. एबी और डुमिनी ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. एबी 99 के फेर में पड़कर कमरान शजाद की गेंद पर अमजद जावेद को कैच थमा बैठे.
वर्ल्ड कप में 99 रन पर आउट होने वाले एबी तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में जेपी डुमिनी आयरलैंड के खिलाफ और एडम गिलक्रिस्ट 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर आउट हो चुके हैं.
इसके अलावा एबी ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अभी तक इस टूर्मामेंट में 20 छक्के मारे हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2007 वर्ल्ड कप में मैथ्यू हेडन के नाम था. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 18 छक्के जड़े थे.
यूएई ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने स्कोर 17 रनों तक ही पहुंचाया था कि मोहम्मद नावेद ने अमला को अमजद अली के हाथों कैच करवा कर पहला झटका दिया. अमला 16 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
डिकॉक और रिली रोसू के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर 85 रनों तक पहुंचाया ही था कि एकबार फिर नावेद ने विकेट झटक कर इस अहम साझेदारी को तोड़ा. 45 गेंद पर 26 रन बनाकर डिकॉक पवेलियन लौटे. इस वर्ल्ड कप में ये डिकॉक का अभी तक का बेस्ट स्कोर था.
डिविलियर्स के साथ मिलकर रोसू ने स्कोर 96 रन पहुंचाया ही था कि मोहम्मद तौकीर ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर रोसू के रूप में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया. रोसू 49 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए. मिलर और एबी के आउट होने के बाद जेपी डुमिनी के रूप में दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका लगा था. डुमिनी 23 रन बनाकर मोहम्मद नावेद की गेंद पर आउट हुए. वेरनॉन फिलैंडर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे.