scorecardresearch
 

'रिकॉर्ड्स' की झड़ी के बीच वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 73 रनों से धोया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में खेले जा रहे मैच में क्रिस गेल की डबल सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के सामने जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य रखा है. गेल ने लंबे समय बाद वनडे में सेंचुरी जड़ी.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ- लुईस नियम आधार पर 73 रनों से हरा दिया. वर्षा से बाधित इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के लिए जिम्बाब्वे को 48 ओवरों में 363 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे  की टीम 44.3 ओवर 289 रनों पर ऑल आउट हो गई.

Advertisement

इससे पहले क्रिस गेल की डबल सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के सामने जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य रखा. गेल ने लंबे समय बाद वनडे में सेंचुरी जड़ी. वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जड़ने वाले गेल पहले बल्लेबाज बने. गेल मैच की आखिरी गेंद पर 215 रन बनाकर आउट हुए जबकि मार्लोन सैमुअल्स 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस मैच में बने कई रिकॉर्ड्स...

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ड्वेन स्मिथ और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की. मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ बिना खाता खोले पन्यांगरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद से गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने मिलकर जिंबाब्वे को जश्न मनाने का कोई मौका नहीं दिया. क्रिस गेल ने इस मैच में वनडे क्रिकेट के 9000 रन भी पूरे किए. जून 2013 के बाद से गेल की यह पहली वनडे सेंचुरी है.

Advertisement

105 गेंद पर सेंचुरी जड़ने वाले गेल ने आखिरी के ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी की. 147 गेंद पर 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से गेल ने 215 रन बनाए. गेल वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो भारतीय नहीं हैं. इससे पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं.

इसके अलावा गेल और सैमुअल्स ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. दोनों ने 372 रनों की साझेदारी की. वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम दर्ज था. इन दोनों ने 318 रनों की साझेदारी 1999 वर्ल्ड कप में बनाई थी.

 

Advertisement
Advertisement